22 साल की हुई अमिताभ बच्चन की नातिन, मामा अभिषेक ने फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश, लिखी ये बात

Published : Dec 06, 2019, 11:20 AM ISTUpdated : Dec 07, 2019, 10:10 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा 22 साल की हो गई हैं। नव्या का जन्म 6 दिसंबर, 1977 को  मंबई में हुआ था। बर्थडे पर नव्य के मामा अभिषेक बच्चन ने उन्हें बर्थडे विश किया।  अभिषेक ने भांजी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- "Happy birthday my Navya. Mamu loves you very much. #MyPartnerInKicks." वहीं, नव्य की मां श्वेता बच्चन नंदा ने भी बेटी को विश किया। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी का फोटो शेयर कर लिखा- "Happy Birthday Nablooz you light up every life you touch, and mine the most. Squeeze you Cheezu! Love you crazy loads."

PREV
15
22 साल की हुई अमिताभ बच्चन की नातिन, मामा अभिषेक ने फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश, लिखी ये बात
नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं । वो अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नव्या का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है लेकिन वो अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है।
25
नव्या अपनी मामी ऐश्वर्या राय के भी काफी करीब है। नव्या फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं, जहां वो फोरडम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं।
35
नव्या को कई बार बच्चन परिवार के साथ पार्टियों में भी देखा गया। नव्या को वेस्टर्न से लेकर इंडियन लुक में देखा जा चुका है। पिछले दिनों उन्होंने अपनी मां के साथ एक फोटोशूट भी करवाया था।
45
नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नानाजी यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर दिखा रही थी। नव्या के हुनर से बिग बी प्रभावित हुए थे।
55
कई बार नव्या के अफेयर की खबरें भी आ चुकी हैं । उनका नाम जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के साथ जुड़ा था। इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ भी उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों मं रही है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories