दीपिका की 'छपाक' का ट्रेलर देख भड़की एसिड अटैक पीड़िता, सामने आई नाराजगी की ये वजह
मुंबई. कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया। डायरेक्टर मेघना गुलजार की ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि ये फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ कहानी पर अधारित है। फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल प्ले किया है। इसी बीच ऐसी खबर सामने आई है कि ट्रेलर देखकर लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म मेकर्स से खुश नहीं है। खबरों की मानें तो लक्ष्मी फिल्म के लिए मिली फीस से नाराज है।
Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 10:54 AM IST / Updated: Dec 21 2019, 03:18 PM IST
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्मी को फिल्म के कॉपीराइट के लिए 13 लाख रुपए दिए गए थे। जिस वक्त उन्हें ये रुपए दिए गे थे उस समय वे खुश थीं। लेकिन अब वो ज्यादा रुपयों की डिमांड कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मी की इसी मांग की वजह से उनके और 'छपाक' की टीम के बीच विवाद चल रहा है।
बता दें कि जिस वक्त लक्ष्मी के हादसा हुआ था वो मात्र 15 साल की थी। बात 2005 की है। लक्ष्मी स्कूल से अपने घर जाने के लिए बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी 32 साल के एक सिरफिरे ने अपने भाई की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर लक्ष्मी के ऊपर एसिड से हमला कर दिया था। उस लड़की ने धक्का देकर लक्ष्मी को रोड पर गिरा दिया था, जिसके बाद उस सिरफिरे ने लक्ष्मी के चेहरे पर एसिड डाल दिया था।
लक्ष्मी का दो महीने अस्पताल में इलाज चला था। जब घर आकर उन्होंने अपना चेहरा देखा तो उसे लगा था कि अब जिंदगी खत्म हो गई हैं। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी।
लक्ष्मी ने पर्सनल लाइफ में काफी बोल्ड फैसले लिए थे। 2014 में उन्हें एसिड अटैक के लिए अभियान चला रहे आलोक दीक्षित के साथ प्यार हुआ। इसके बाद दोनों ने शादी करने की बजाए लिव-इन में रहने का फैसला किया। इन दोनों की एक बच्ची भी है। लेकिन 4 साल पहले दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था।
कुछ महीनों पहले दिए एक इंटरव्यू लक्ष्मी ने बताया था कि उनके पास घर का किराया के पैसे नहीं है। उनका कहना था कि लोगों को लगता है कि मैंने बहुत सारे अवॉर्ड जीते हैं और शोज में हिस्सा लिया है, तो बहुत पैसा होगा लेकिन ऐसा नहीं है।