फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने इस बारे में बात करते हुए बताया- अक्षय सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। वह सभी के बारे में सोचते हैं। पूरी यूनिट की सेफ्टी, शेड्यूल से लेकर प्रोड्यूसर्स के बारे में भी। अक्षय सर 18 साल में पहली बार डबल शिफ्ट कर रहे हैं। तो जब उन्होंने हमें 2 यूनिट्स का सुझाव दिया तो हम सभी चौंक गए और साथ ही एक्साइटेड भी थे। काम को लेकर उनकी एनर्जी देखकर बाकी टीम भी काफी प्रेरित है।