इस मजबूरी के चलते क्या अक्षय कुमार को तोड़ना पड़ा अपना 18 साल पुराना एक नियम, चौंका देगी सच्चाई

Published : Sep 22, 2020, 02:50 PM ISTUpdated : Sep 25, 2020, 11:08 AM IST

मुंबई. कोरोना ( corona) की वजह से दुनियाभर में लोग परेशान है। रोज सैकड़ों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं और कई तो इसकी वजह से मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। भारत में लोगों की सुविधा के लिए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (akshay kumar) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अक्षय ने खुद के लिए बनाया एक नियम तोड़ दिया है, जिसे वे पिछले 18 साल से फॉलो कर रहे थे। फिलहाल, वे लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

PREV
18
इस मजबूरी के चलते क्या अक्षय कुमार को तोड़ना पड़ा अपना 18 साल पुराना एक नियम, चौंका देगी सच्चाई

शायद कम ही लोग जानते है कि अक्षय सिर्फ 8 घंटे ही काम करते है और बाकी वक्त वे अपनी फैमिली के सात बिताना पसंद करते हैं। लेकिन अब एक मजबूरी के चलते उन्होंने अपना नियम तोड़ दिया है। 

28

अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' के लिए 18 साल से निभा रहे एक नियम को तोड़ दिया है। अक्षय अपने करियर में पहली बार डबल शिफ्ट करने वाले हैं। 

38

दरअसल, अक्षय शूटिंग के ल‍िए स्कॉटलैंड गए और वहां 14 दिन के लिए उन्हें क्वारंटाइन पर रहना पड़ा। 14 दिन तक शूट ना कर पाने की वजह से फिल्म के बजट पर असर ना पड़े इसलिए अक्षय ने डबल शिफ्ट में काम करने का फैसला लिया।

48

फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने इस बारे में बात करते हुए बताया- अक्षय सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। वह सभी के बारे में सोचते हैं। पूरी यूनिट की सेफ्टी, शेड्यूल से लेकर प्रोड्यूसर्स के बारे में भी। अक्षय सर 18 साल में पहली बार डबल शिफ्ट कर रहे हैं। तो जब उन्होंने हमें 2 यूनिट्स का सुझाव दिया तो हम सभी चौंक गए और साथ ही एक्साइटेड भी थे। काम को लेकर उनकी एनर्जी देखकर बाकी टीम भी काफी प्रेरित है।

58

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन में डबल शिफ्ट में शुरू हो चुकी है। सभी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं ताकि जो फिल्म का बजट पहले से तय था उसी में फिल्म की शूटिंग हो सके। 

68

बता दें कि फिल्म में 80 के दशक का दौर देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्म सेट से लेकर कपड़ों तक 1980 के हिसाब से ही डिजाइन किए गए हैं। अक्षय  के अलावा लारा दत्त, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी लीड रोल में है।

78

आपको बता दें कि अक्षय बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं। साल में 5 से 6 फिल्में निपटाने वाले अक्षय सालभर काम करते हैं, लेकिन वह फिल्म करने से पहले ही यह शर्त रख देते हैं कि वह एक दिन में सिर्फ 8 घंटे ही काम करेंगे।

88

आपको बता दें कि स्कॉटलैंड में अक्षय को उनके परिवार का साथ भी मिला हुआ है। बीते दिनों अक्षय ने अपने बेटे आरव का 18वां जन्मदिन भी परिवार के साथ स्कॉटलैंड में ही सेलिब्रेट किया था।

Recommended Stories