46 साल के इस एक्टर की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने लगाया रेप और धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में की शिकायत

Published : Sep 24, 2020, 11:19 AM ISTUpdated : Sep 26, 2020, 10:23 AM IST

मुंबई. बीते कुछ महीनों से 46 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) का पारिवारिक विवाद जारी है, लेकिन अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनकी पत्नी आलिया (alia) ने उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए रेप और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ये शिकायत मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। नवाज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बाद आलिया के वकील ने बयान जारी कर कहा- मेरे मुवक्किल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रेप, धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज की है। उम्मीद है कि जल्द ही एफआईआर रजिस्टर की जाएगी। आलिया पति नवाज से तलाक की अर्जी भी डाल चुकी हैं। 

PREV
19
46 साल के इस एक्टर की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने लगाया रेप और धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में की शिकायत

बता दें कि हफ्तेभर पहले ही आलिया ने पति और परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ शिकायत पर बुढाना थाने में अपना बयान दर्ज कराया था। एसएचओ कुशलपाल सिंह ने कहा कि आलिया मुंबई से बुढाना थाने में आई और उसने अपनी शिकायत में जो कुछ भी आरोप लगाया है, उसे ही विस्तार से बताते हुए अपना बयान दर्ज कराया।

 

 

29

नवाज लॉकडाउन के कारण मुंबई से बुढाना अपने पैतृक स्थान लौट आए थे और तब से यहीं रह रहे हैं। उनकी पत्नी आलिया ने मुंबई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तो परिवार की ओर से फैजुद्दीन सिद्दीकी ने सफाई देते हुए कहा था कि आलिया से उनके भाई नवाजुद्दीन का तलाक हो चुका है। आलिया उनपर और परिवार पर झूठा आरोप लगा रही हैं, जो निराधार है।

39

आलिया अपनी 10 साल की शादी तोड़ने जा रही है। उन्होंने पति से तलाक देने के लिए अर्जी दाखिल करा दी है। कुछ समय पहले आलिया ने एक इंटरव्यू में नवाज के परिवारवालों पर गंभीर आरोप लगाएं थे। उन्होंने नवाज के भाई पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और पीटने तक के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि अब मैं अपने पुराने नाम अंजना किशोर पांडे का ही इस्तेमाल करूंगी। मैं किसी और की पहचान के साथ जिंदगी नहीं जीना चाहती। 

49

उन्होंने पति पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस शादी से उन पर हो रहे अत्याचार अब बर्दाश्त करने के बाहर हैं। हमारी शादी में काफी लंबे समय से परेशानियां चल रही थीं। मैंने शादी जरूर की लेकिन अब इसे आगे चलाना बहुत मुश्किल है। मैंने कई चीजों को सुलझाने की कोशिश की और उनके बेहतर होने का इंतजार भी किया लेकिन आखिरकार मुझे तलाक लेने का फैसला लेना ही पड़ा।

59

पिंकविला से बात करते हुए आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। आलिया ने बताया था कि वह 2003 से नवाज को जानती है। हम एक साथ रहने लगे थे। उसका भाई शमास मेरे साथ रहा करता था। उसने और मैंने एक फिल्म में काम किया था।

69

उन्होंने बताया था कि धीरे-धीरे नवाज और मेरे बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। हमारी जर्नी फिर से शुरू हुई और आखिरकार हमारी शादी हो गई थी। हालांकि, हमारे बीच शुरू से ही समस्याएं थीं। मुझे लगा कि यह सब खत्म हो जाएगा लेकिन 15-16 साल हो गए हैं और मेंटल टार्चर बंद नहीं हुआ।

79

नवाज के मैरिटल अफेयर्स के बारे में बात करते हुए आलिया ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था- मुझे अच्छी तरह से याद है कि जब हम डेट कर रहे थे और शादी करने वाले थे, तब भी वह पहले से ही किसी और के साथ रिश्ते में थे। हम शादी से पहले और बाद में भी बहुत लड़ते थे। जब मैं गर्भवती थी, तब मैं सभी चेकअप के लिए खुद ड्राइव कर डॉक्टर के पास जाती थी।

89

उन्होंने बताया था- जब मुझे लेबर पैन होने लगा था और मैं दर्द में थी तो मेरा पति मेरे साथ नहीं था। वह कॉल पर अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। फोन के बिल की स्टेटमेंट आती थी, इसलिए मुझे इस बार में सब कुछ पता था।

99

आलिया ने कहा था- शादी में आत्म सम्मान सबसे बड़ी चीज होती है। वो मेरी खत्म हो चुकी थी। मुझे ऐसा महसूस कराया जाता है कि जैसे मेरा कोई वजूद ही नहीं है। उसका भाई शम्स इसका एक बड़ा कारण हैं। भविष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था- अभी इसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories