पहले प्यार फिर सगाई, बावजूद इसके पूरी जिंदगी कुंवारी रही एक्ट्रेस, जानें कैसी रही पर्सनल लाइफ

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदा जहां प्रोफेशनल लाइफ में एक सफल कलाकार थीं वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ असफलता से भरी रही है। नंदा ने कुछ फिल्मों में ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने कई सारी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किया है। उनका जन्म 8 जनवरी, 1939 को हुआ था और 25 मार्च, 2014 को उनका निधन हो गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2020 4:23 AM IST / Updated: Mar 25 2020, 09:57 AM IST

16
पहले प्यार फिर सगाई, बावजूद इसके पूरी जिंदगी कुंवारी रही एक्ट्रेस, जानें कैसी रही पर्सनल लाइफ
नंदा की डेथ एनीवर्सरी पर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने प्यार और सगाई दोनों ही की, लेकिन कभी शादी नहीं की। वो जिंदगी भर कुंवारी रहीं।
26
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया था। सिल्वर स्क्रीन पर बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद पर्सनल लाइफ में वे अपने साथी की तलाश जीवनभर करती रहीं मगर वो ताउम्र कुंवारी रहीं। नंदा भी अपने जमाने की इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस थीं कि उनपर फिदा होने वालों की कमी नहीं थी।
36
उनकी सुपरहिट फिल्म 'जब जब फूल खिले' की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा मशहूर है, जो फिल्म के निर्देशक सूरज प्रकाश ने शेयर किया था। महाराष्ट्र के एक लेफ्टिनेंट कर्नल को नंदा काफी पसंद आ गई थीं बात इतनी बढ़ गई कि कर्नल ने नंदा को प्रपोज भी कर दिया। मगर दोनों की जोड़ी नहीं बन पाई।
46
नंदा को लेकर कहा जाता है कि कई दफा नंदा के भाई ने उनके लिए कुछ मैरिज प्रपोजल्स सुझाए मगर नंदा को किसी से भी शादी कर लेना गवारा न था।
56
काफी मशक्कत के बाद फिल्ममेकर मनमोहन देसाई के साथ नंदा ने सगाई की। मगर शादी के पहले ही फिल्ममेकर मनमोहन देसाई का अपने फ्लैट की बालकनी से गिरने से निधन हो गया था।
66
बता दें, इससे अलावा इंडस्ट्री में अगर सबसे ज्यादा कोई नंदा के करीब था तो वो थीं उस समय की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान थीं। वहीदा और नंदा की दोस्ती इतनी गहरी थी कि कभी भी नहीं टूटी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos