करीना द्वारा शेयर फोटो पर लोगों ने कॉमेंट किया। एक ने लिखा- तैमूर का ध्यान अपनी किताब पर नहीं है। सभी बच्चे एक जैसे होते हैं, अपना नहीं पढ़ेंगे, दूसरे के किताबों में ताका झांकी करते रहेंगे। इसी के साथ कइयों ने पूछा है कि इनाया कौन है तो कुछ ने करीना की ननद की बेटी को बर्थडे विश भी किया है।