अपनी दुल्हनिया को नजरभर देखने हैरान-परेशान नजर आए आदित्य नारायण, मैचिंग ड्रेस में दिखा वेडिंग कपल

Published : Dec 01, 2020, 05:35 PM ISTUpdated : Dec 03, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर उदिय नारायण (udit narayan) का बेटा आदित्य नारायण (aditya narayan) मंगलवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। आदित्य अपनी दुल्हनिया श्वेता अग्रवाल (shweta agarwal) को लेने घर से बरात लेकर निकल चुके हैं और वे मुंबई के इस्कॉन मंदिर पहुंच गए हैं। इसी मंदिर में वे श्वेता संग फेरे लेंगे। आदित्य के बरात से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक फोटो सामने आई है जिसमें इस्कॉन मंदिर पहुंचे आदित्य दुल्हन बनीं श्वेता को एक नजर देखने के लिए हैरान-परेशान नजर आए। आदित्य ने इस दौरान क्रीम-गोल्डन रंग की शेरवानी, साफा, गले में मोतियों की माला पहन रखी थी। उन्होंने गॉगल भी लगा रखा था।

PREV
17
अपनी दुल्हनिया को नजरभर देखने हैरान-परेशान नजर आए आदित्य नारायण, मैचिंग ड्रेस में दिखा वेडिंग कपल

सामने आई फोटोज में दूल्हा-दुल्हन दोनों ने मैचिंग कलर की आउटफिट कैरी कर रखी है। आदित्य जहां क्रीम-गोल्डन शेरवानी में दिखे, वहीं, श्वेता भी क्रीम-गोल्डन लहंगा पहने बेहद खूबसूरत नजर आई।

27

बरातियों के साथ खड़े आदित्य अपनी दुल्हन को देखने का प्रयास कर थे। उनके चेहरे पर थोड़ी परेशानी भी नजर आई।

37

बेटे आदित्य की बरात में पापा उदित नायारण बेहद एक्साइटेड और डांस करते नजर आए।

47

बता दें कि कुछ देर बाद आदित्य इस्कॉन मंदिर में मंगेतर श्वेता संग सात फेरे लेंगे। कोरोना काल को देखते हुए मंदिर में होने वाली शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल होंगे।

57

शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन 2 दिसंबर को किया जाएगा। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स को न्योता भेजा गया है।

67

उदित नारायाण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने बेटे की शादी में किन-किन बड़ी हस्तियों को न्योता देने वाले हैं। उन्होंने कहा था- मेरा बेटा मंदिर में शादी करेगा, जिसके बाद 2 दिसंबर को एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

77

मम्मी-पापा के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे आदित्य।

Recommended Stories