Published : Oct 11, 2020, 11:17 AM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 11:10 AM IST
मुंबई. सलमान खान (salman khan) इन दिनों जहां अपने विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) के नए सीजन को होस्ट करने में बिजी है, वहीं वे अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की शूटिंग भी कर रहे हैं। इसी बीच सलमान और कैटरीना कैफ (katrina kaif) की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें उनको पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। दरअसल, ये फोटोज नन्हे सलमान-कैटरीना की है। इन फोटोज को देख फैन्स दीवाने हो रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। दोनों ही इन फोटोज में बेहद क्यूट लग रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसी ही फोटोज विराट कोहली (virat kohli) और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) की भी वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। वैसे, ये सारा कमाल बेबी फिल्टर का। बता दें कि विराट आईपीएल 2020 (IPL2020) के लिए यूएई में हैं। उनके साथ प्रेग्नेंट पत्नी अनुष्का भी है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों बेबी फिल्टर का क्रेज चल पड़ा है। वहीं, कुछ फैन्स बेबी फिल्टर लगाकर स्टार्स की फोटोज के मीम बना रहें हैं जो तेजी से वायरल भी हो रहे हैं।
28
बता दें कि सलमान-कैटरीना आखिरी बार फिल्म भारत में साथ नजर आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
38
48
फिलहाल, सलमान जहां राधे की शूटिंग कर रहे हैं वहीं कैटरीना अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का इंजतार कर रही है। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।
58
वैसे, देखा जाए तो सलमान बचपन में भी बेहद क्यूट रहे हैं और अपने भाई-बहन के साथ खूब मस्ती किया करते थे।
68
रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल में सलमान की गिनती शरारती बच्चों में हुआ करती थी।
78
वहीं बात कैटरीना की करें तो वे भी बचपन में काफी क्यूट थी। इन दिनों विक्की कौशल के साथ रिलेशनशिप को लेकर कैट चर्चा में बनी हुई है।
88
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने आईपीएल से पहले ही प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। अनुष्का जनवरी 2021 में बच्चे को जन्म देगी।