मुंबई. कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट पर देशवासियों ने अपने-अपने घर की लाइटें बंद कर दी। इसके बाद सभी ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया। पीएम मोदी की अपील में न सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स भी दिखे। ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ मिलकर घर के मंदिर में दीया जलाया। इस मौके पर पूरी फैमिली इस मौके पर व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आईं। हालांकि, ऐश की सास इस दौरान कहीं नहीं दिखीं।