Published : Feb 03, 2020, 10:54 PM ISTUpdated : Feb 04, 2020, 01:17 PM IST
मुंबई। करीना और करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के बड़े बेटे अरमान की शादी सोमवार को अनीशा मल्होत्रा के साथ हुई। शादी में बॉलीवुड से कई सेलेब्रिटी पहुंचे। अमिताभ बच्चन भी पत्नी जया, बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक ही फ्रेम में नजर आए। इनके अलावा कियारा आडवाणी, नंदिता मेहतानी, नताशा पूनावाला, राधिका मर्चेंट जैसे सेलेब्रिटी नजर आए। शादी में अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचीं। बता दें कि अरमान की मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम शनिवार और रविवार को हुआ था, जिसमें करीना शामिल नहीं हो पाई थीं। दरअसल, करीना एक शूट के सिलसिले में हैदराबाद गई थीं।