क्या आपने देखी है नन्ही ऐश्वर्या राय की ये बेहद खूबसूरत PHOTOS, बेहद क्यूट नजर आ रही बच्चन बहू

मुंबई. अभी भी लोग कोरोना (corona) की दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। हर दिन इस खतरनाक वायरस की चपेट में लोग आ रहे है और कईयों की इसी के कारण मौत भी हो गई है। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठा रही है। महामारी के बीच ही आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने कामों को निपटाने के लिए घरों से बाहर निकलने लगे हैं। कई सेलेब्स ने फिल्मों और वेब सीरिज को शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बच्चन बहू (bachchan bahu) यानी ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) की कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं। फोटोज पर खूब लाइक और कमेंट्स आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 6:04 PM / Updated: Dec 20 2020, 10:20 AM IST
19
क्या आपने देखी है नन्ही ऐश्वर्या राय की ये बेहद खूबसूरत PHOTOS, बेहद क्यूट नजर आ रही बच्चन बहू

ऐश्वर्या राय की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें उनको पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। दरअसल, ये फोटोज नन्ही ऐश्वर्या की है। इन फोटोज को देख फैन्स दीवाने हो रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट किया- अमेजिंग। एक अन्य बोला- बेहद खूबसूरत। वहीं अन्य ने भी कमेंट्स किए। वैसे, ये सारा कमाल बेबी फिल्टर का। 

29

ऐश्वर्या राय इन दिनों घर पर ही फैमिली के साथ वक्त बिता रही है। कोरोना लॉकडाउन के बाद से उन्हें कहीं भी नहीं देखा गया। 

39

1994 में जब ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता तब उनसे इवेंट के होस्ट ने डेट के लिए पूछा था। इस ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया था।

49

ऐश्वर्या को स्कूल टाइम से ही मॉडलिंग के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे और उन्होंने अपनी सबसे पहली एड फिल्म नौवीं क्लास में की थी। वह एक पेंसिल का विज्ञापन था।

59

1973 में मेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है। ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है।

69

ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद उनको वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान के साथ वे ऐड में नजर आईं थीं।

79

ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे।

89

ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास', 'धूम 2', 'उमराव जान', 'गुरु', 'सरकार राज', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मोहब्बतें', 'ताल', 'आ अब लौट चलें', 'जोधा अकबर' सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

99

'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos