करोड़ों का फ्लैट छोड़ सास-ससुर के साथ इसलिए रहती है ऐश्वर्या, ऐसा दिखता है बच्चन बहू का आलीशान घर

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 नवंबर, 1973 को मंगलौर में हुआ था। ऐश को मॉडलिंग का पहला ऑफर कैमलिन कंपनी से मिला था, जब वो 9वीं क्लास में पढ़ती थीं। इसके बाद उन्होंने कई ऐड में काम किया और पढ़ाई भी जारी रखी। मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ा चुकीं ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद ऐश्वर्या को वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई। ये तो सभी जानते हैं ऐश्वर्या बॉलीवुड के सबसे फेमस घराने की बच्चन परिवार की बहू है। 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी करने के कुछ साल बाद उन्होंने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 5500 स्क्वेयर फीट का एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था। ऐश्वर्या-अभिषेक के इस फ्लैट की कीमत 21 करोड़ रुपए के ज्यादा है। घर अंदर से बेहद लग्जीरियस है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 10:43 AM / Updated: Nov 08 2020, 10:29 AM IST
18
करोड़ों का फ्लैट छोड़ सास-ससुर के साथ इसलिए रहती है ऐश्वर्या, ऐसा दिखता है बच्चन बहू का आलीशान घर

हालांकि, अपना खुद का घर होने के बावजूद ऐश्वर्या अपनी सास जया बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ ही जलसा बंगले में रहती है। ससुरालवालों के साथ रहने की वजह ऐश ने एक इंटरव्यू में बताई थी। 
 

28

ऐश-अभी ने ये लग्जीरियस घर तो ले लिया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक कपल इस नए अपार्टमेंट में शिफ्ट नहीं हुआ है। इसकी वजह है कि वे अपने पेरेंट्स के साथ ही रहना चाहते हैं।

38

ऐश ने कहा था- मुझे मां-बाप से बचपन से परिवार के साथ रहने के मूल्य सीखाए है। एक साथ रहने से ही परिवार में प्यार बढ़ता है और हम एक-दूसरे के करीब आ पाते हैं। परिवार तभी मजबूत होता है जब सभी लोग साथ मिलकर रहते हैं।

48

ऐश्‍वर्या का यह घर मुंबई में सनटेक रियलिटी में हैं, जिसे सनटेक की इन-हाउस टीम ने ही डिजाइन किया है।

58

इस अपार्टमेंट में सुविधा की हर चीज मौजूद है। अंदर से दिखने में ये अपार्टमेंट बेहद लग्जीरियस है।

68

घर के बेडरूम में क्लास की बड़ी-बड़ी खिड़कियां है, जिससे बाहर का शानदार व्यू देखा जा सकता है। 
 

78

एक शानदार स्विमिंग पूल भी इस अपार्टमेंट में मौजूद हैं।

88

घर में मौजूद किचन में को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos