बेटी आराध्या ही नहीं इन चीजों के बगैर भी नहीं रह सकती ऐश्वर्या राय, न मिलने पर होता है ऐसा हाल

मुंबई. देश-दुनिया में लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं। अभी भी इस वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे है। हालांकि, भारत में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से और थ्रोबैक फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर मजेदार किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा उनकी ऐसी खास चीजों से जुड़ा है जिसके बिना वे रह नहीं पाती है। बात ाज की करे तो वे फैमिली के साथ फिलहाल घर पर वक्त बिता रही है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 4:36 PM / Updated: Sep 02 2020, 10:37 AM IST
110
बेटी आराध्या ही नहीं इन चीजों के बगैर भी नहीं रह सकती ऐश्वर्या राय, न मिलने पर होता है ऐसा हाल

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है। उनका स्टाइल और फैशन सेंस को देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है।

210

ऐश चाहे इंडियन लुक में हो या फिर वेस्टर्न हर एंगल से वे एकदम परफेक्ट और खूबसूरत दिखती है।

310

ऐश बेटी आराध्या के बेहद करीब है। आराध्या के बिना वे एक पल भी नहीं रह सकती है इसलिए उसे कभी अकेला नहीं छोड़ती है।

410

आराध्या के अलावा ऐश की लाइफ में ऐसी और भी खास चीजें है, जिनके बिना वे नहीं रह पाती है।

510

ऐश्वर्या राय को करीब से फॉलो करने वाले लोग इस बात को जानते होंगे कि उनको वाइट एमब्लिशड ड्रेसेस से बहुत प्यार है। बात चाहे सोनम कपूर के रिसेप्शन में शिरकत करने की हो या फिर दीपवीर की शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की, ऐश्वर्या को ज्यादातर व्हाइट लहंगे या फिर अनारकली कुर्ते में देखा गया है।

610

बात जब ऐश्वर्या राय के साड़ी पहनने की आती है तो वे ज्यादातर चमकीले रंगों को पहनना पसंद करती हैं। लाल बिंदी से लेकर सिंदूर तक ऐश्वर्या का पारंपरिक स्टाइल है। उन्हें ज्यादातर रेड कलर की साड़ियों से लगाव है। वे सब्यसाची या मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन को पहनना पसंद करती हैं।

710

ऐश्वर्या राय के वॉर्डरोब में बॉसी स्टाइल स्टेटमेंट की भी खास जगह है। वह ज्यादातर स्किनी जींस, टैंक टॉप के साथ स्टाइलिश ब्लेजर पहनना पसंद करती हैं। 

810

वे अपने फैंशन और ग्लैमरस स्टाइल के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती है। उनको बॉल गाउन बेहद पसंद है। कई बॉलीवुड पार्टीज में वे बॉल गाउन में नजर आई है। वे रेड कारपेट पर भारी से भारी बॉल गाउन पहनना पसंद करती है। 

910

उनके पास शानदार ज्लैवरी कलेक्शन भी है। कई इवेंट और पार्टी में वे ट्रेडिशनल ड्रेस पर ज्वैलरी पहने नजर आ चुकी है। वे लाइट वेट ज्वैलरी कैरी करना पसंद करती हैं। 

1010

रियल लाइफ में ही नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर ऐश को कई बार भारी भरकम ज्वैलरी पहने देखा गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos