ऐश्वर्या राय का वो गुमनाम हीरो जो अकेले कर रहा 7 साल के बेटे की परवरिश, 25 साल बाद दिखने लगा ऐसा

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म जोश (Josh) में उनके हीरो रहे चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहे। पिछले साल वेब सीरीज आर्या के बाद वे एक बार फिर चर्चा में आए। आर्या में जहां सुष्म‍िता सेन (Sushmita Sen) की वाहवाही हुई, वहीं चंद्रचूड़ की एक्ट‍िंग ने भी दर्शकों को इम्प्रेस किया। फिल्मों और सीरीज में अलग-अलग किरदार निभाने वाने चंद्रचूड़ असल जिंदगी में स‍िंगल पेरेंट हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पेरेंट‍िंग को लेकर कुछ बातें शेयर की। बता दें कि उनका 7 साल का एक बेटा है, जिसकी परवरिश वे अकेले ही करते हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2021 7:01 AM IST

110
ऐश्वर्या राय का वो गुमनाम हीरो जो अकेले कर रहा 7 साल के बेटे की परवरिश, 25 साल बाद दिखने लगा ऐसा

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में चंद्रचूड़ ने कहा- मैं एक सिंगल प‍िता हूं और इस कारण मैं ज्यादा बिजी रहता हूं। मेरा ज्यादातक वक्त प‍िता का रोल प्ले करनें में ही निकल जाता है। 

210

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मैं आज भी यह काम सीख रहा हूं। पेरेंट‍िंग एक बहुत ही मुश्क‍िल जॉब है। आप गलत‍ियां करते हैं, आपके पास यादगार पल होते हैं, आप सीखते रहते हैं और बेहतर बनते जाते हैं। 

310

उन्होंने बेटे को लेकर कहा- मैं सोशल मीड‍िया हैंडल नहीं कर पाता हूं। मेरा बेटा मुझे इस बारे में स‍िखाता रहता है। ये मेरे बस की बात नहीं है पर समय आएगा जब मेरे पास और काम होगा तब मैं लोगों से अपने काम के लिए संपर्क करूंगा। 

410

बता दें कि चंद्रचूड़ सिंह ने जिस धमाके के साथ अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, वास्तव वो वैसे चला नहीं। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही गायब हो गए। बता दें कि उन्होंने अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड की फिल्म तेरे मेरे सपने से करियर की शुरुआत की थी।

510

गुलजार की फिल्म माचिस में काम कर चंद्रचूड़ सिंह रातोंरात स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने दाग, क्या कहना और जोश जैसी फिल्मों में काम किया। संजय दत्त, प्रिटी जिंटा, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद भी चंद्रचूड़ सिंह का करियर खास नहीं रहा।

610

जोश फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ काम कर वे काफी फेमस हुए थे। हालांकि, यह रोल पहले आमिर खान को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था।
 

710

करीब दर्जनभर फिल्में करने के बाद चंद्रचूड़ सिंह अचानक फिल्मों से गायब हो गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्मों से दूर जाने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा था- मैं कुछ अच्छे रोल करना चाहता था। मेरे पास कई ऑफर आए लेकिन मुझे कुछ अलग रोल का इंतजार था। वह नहीं आए तो मैंने फिल्मों से दूरी बना ली।
 

810

2000 में चंद्रचूड़ का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया। वो गोवा में बोट राइडिंग कर रहे थे। तभी ये हादसा हुआ और उनके कंधे बुरी तरह जख्मी हो गए। जब ये एक्सीडेंट हुआ, तब कई फिल्मों की शूटिंग चल रही थी। फिजियोथेरेपी के बाद वे फिल्मों की शूटिंग पर लौटे। मगर उनका हाथ पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ था। इसके बाद तो चंद्रचूड़ का करियर ठप पड़ गया। इस हादसे से उबरने में उनको करीब 10 साल लग गए।

910

चंद्रचूड़ के घर की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई। 2012 में उन्होंने फिल्म चार दिन की चांदनी से वापसी की। लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई। छोटे से करियर की वजह से चंद्रचूड़ को लोगों ने भुला दिया।

1010

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले वो दून यूनिवर्सिटी में म्यूजिक टीचर हुआ करते थे। हालांकि, वेब सीरीज आर्या से उन्होंने दोबारा वापसी की है। इसमें वह सुष्मिता सेन के पति के किरदार में नजर आए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos