बेटी की खुशी की खातिर ऐश्वर्या राय ने फैमिली संग मनाया आराध्या का बर्थडे, मॉम-डैड के साथ लाडली ने दिए पोज

Published : Nov 17, 2020, 12:24 PM ISTUpdated : Nov 19, 2020, 10:11 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की पोती आराध्‍या बच्‍चन (aaradhya bachchan) 9 साल की हो गई हैं। 16 नवंबर, 2011 को आराध्‍या का जन्‍म हुआ था। इस मौके पर उनकी मां ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन (aishwarya rai bachchan) ने इंस्‍टाग्राम पर फोटोज शेयर कर प्‍यारा सा पोस्‍ट ल‍िखा है। ऐश्‍वर्या राय के इस पोस्‍ट में प्‍यार, दुलार और आशीर्वाद है। ऐश्‍वर्या राय ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें आराध्‍या और पति अभिषेक बच्‍चन (abhishek bachchan) भी नजर आ रहे हैं। आराध्या फोटोज में मम्मी-पापा का हाथ थामे मुस्करा कर पोज देती नजर आ रही है। आराध्या ने बर्थडे पर पिंक रंग की फ्रॉक और हेयरबैंड लगा रखा था। वे बेहद प्यारी लग रही थी। बता दें कि आराध्या के दादा ने उनके बर्थडे पर 9 फोटोज शेयर कर बर्थडे विश किया था। 

PREV
18
बेटी की खुशी की खातिर ऐश्वर्या राय ने फैमिली संग मनाया आराध्या का बर्थडे, मॉम-डैड के साथ लाडली ने दिए पोज

ऐश्‍वर्या राय ने फोटोज शेयर कर लिखा- 9वें जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी प्‍यारी आराध्‍या। तुम्‍हारा प्‍यार सर्वोपरि है, हर शर्त से परे है। ईश्‍वर तुम पर कृपा बनाए रखे। भगवान का शुक्रिया। मेरी हर सांस तुम्‍हारे लिए हैं। ढेर सारा प्‍यार तुम्‍हें। लव यू। 

28

अमिताभ बच्चन ने भी अपनी पोती आराध्या को जन्मदिन के दिन खास अंदाज में विश किया था। अमिताभ ने आराध्या के बचपन के हर साल की फोटोज का कोलाज शेयर कर लिखा था- हैप्पी बर्थडे आराध्या...मेरा सारा प्यार तुम्हारा है

38

बच्‍चन परिवार हर साल आराध्‍या का बर्थडे बहुत धूमधाम से मनाता है। इसमें सभी स्टार किड्स शामिल होते थे। इस बार कोरोना की वजह से आराध्‍या के बर्थडे पर पार्टी आयोजित ना करने का फैसला किया गया था।

48

हाल ही में भजन गाती हुई आराध्‍या का एक वीडियो वायरल हुआ था। बच्‍चन परिवार के एक फैन क्‍लब ने इस वीडियो को शेयर किया था। इस वीडियो में आराध्‍या 'जय सिया राम जय जय सियाराम' गाती हुई नजर आ रही थीं। 

58

आराध्या भले ही स्टार किड है लेकिन अभिषेक-ऐश्वर्या बेटी की परवरिश नॉर्मल बच्चों की तरह ही कर रहे हैं। आराध्या अपने पापा के बेहद करीब और कई मौकों पर दोनों के बीच बॉन्डिंग देखने को मिलती है।

68

बता दें कि आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती है। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद है।

78

ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है। वे उसे अकेले कहीं नहीं जाने देती।

88

ऐश्वर्या राय जहां भी जाती है अपनी बेटी आराध्या को साथ लेकर ही जाती है। और हमेशा बेटी का हाथ थामे रहती है। इस बात के लिए ऐश कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी है।

Recommended Stories