प्यारी सी मुस्कान और मासूम चेहरा, क्या आप पहचानते है इस फेमस स्टार को, एक नामी खानदान की है बहू

Published : Aug 26, 2020, 11:23 AM ISTUpdated : Aug 31, 2020, 12:25 PM IST

मुंबई. भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रहा है। भारत में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन को सरकार ने अनलॉक कर दिया है ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घरों से बाहर निकल कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ने तो काम पर जाना शुरू कर दिया है। इसी बीच सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से और रियर फोटोज भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। ऐश्वर्या राय की कुछ रियर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। 

PREV
112
प्यारी सी मुस्कान और मासूम चेहरा, क्या आप पहचानते है इस फेमस स्टार को, एक नामी खानदान की है बहू

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली ऐश्वर्या फिलहाल तो घर पर ही फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले वे कोरोना से ठीक होकर घर पहुंची थी।

212

वैसे, वे एक साउथ फिल्म में काम कर रही है और जल्दी ही इस फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगी। फिलहा उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।

312

1973 में मेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है।
 

412

ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है।

512

ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद उनको वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी।

612

1993 में आमिर खान के साथ वे ऐड में नजर आईं थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।
 

712

बात ऐश्वर्या राय के लुक की करें तो वे मॉडलिंग डेज में भी काफी गॉर्जियस दिखती थी। लेकिन वक्त के साथ-साथ वे और खूबसूरत दिखने लगी। आज उनका ग्लैमर वाकई देखने लायक है।

812

ऐश्वर्या को स्कूल टाइम से ही मॉडलिंग के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे और उन्होंने अपनी सबसे पहली एड फिल्म नौवीं क्लास में की थी। वह एक पेंसिल का विज्ञापन था।

912

ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। 

1012

उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे। 

1112

ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास', 'धूम 2', 'उमराव जान', 'गुरु', 'सरकार राज', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मोहब्बतें', 'ताल', 'आ अब लौट चलें', 'जोधा अकबर' सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

1212

'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories