13 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर के साथ ऐश्वर्या ने किया रोमांस, पढ़ें इंटरेस्टिंग Facts

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 46 साल की हो चुकी हैं। 1 नवंबर, 1973 को मेंगलुरू में जन्मी ऐश्वर्या ने 1997 में तमिल फिल्म 'इरुवर' से एक्टिंग डेब्यू किया था। मणिरत्नम की इस फिल्म में ऐश्वर्या साउथ एक्टर मोहनलाल के साथ रोमांस करती नजर आई थीं। मोहनलाल उम्र में ऐश्वर्या से 13 साल बड़े हैं। उस वक्त ऐश्वर्या की उम्र 24 साल, जबकि मोहनलाल की 37 साल थी। वैसे, ऐश्वर्या सिर्फ खुद से बड़े एक्टर्स ही नहीं बल्कि छोटे एक्टर्स के साथ भी रोमांस कर चुकी हैं। 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में उन्होंने 9 साल छोटे रणबीर कपूर (35) के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिए थे, जिनकी वजह से बच्चन फैमिली ने नाराजगी भी जताई थी। ऐश्वर्या के बर्थडे पर हम बता रहे हैं उनसे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2019 3:48 PM
16
13 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर के साथ ऐश्वर्या ने किया रोमांस, पढ़ें इंटरेस्टिंग Facts
ऐश्वर्या के नाम पर रखा गया इस फूल का नाम : देश ही नहीं दुनियाभर में ऐश्वर्या राय इतनी पॉपुलर हैं कि नीदरलैंड्स के ट्यूलिप का नाम उनके नाम पर रखा गया है। नीदरलैंड्स के बोर्ड ऑफ टूरिज्म ने इसके लिए एक जबर्दस्त सेलिब्रेशन किया था और उसके मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा था कि नीदरलैंड्स के ट्यूलिप ऐश्वर्या की खूबसूरती के सिम्बॉलिक हैं।
26
मोम के पुतले वाली पहली एक्ट्रेस : ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का पुतला (वैक्स स्टैच्यू) लगाया गया। हालांकि अब कई एक्ट्रेसेस के वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में लग चुके हैं।
36
इस शख्स ने किया मॉडलिंग के लिए प्रेरित : कॉलेज टाइम में ऐश्वर्या सभी टीचर्स की फेवरेट थीं। आमतौर पर ऐश्वर्या क्लास में सबसे पीछे ही बैठती थीं, लेकिन जब भी फिजिक्स का लेक्चर होता वो पहली सीट पर आ जातीं। ऐश्वर्या फिजिक्स टीचर की पसंदीदा थीं। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या की एक दोस्त ने खुलासा भी किया था कि उस फिजिक्स टीचर ने ही ऐश्वर्या को कॉलेज मैगजीन में शूट करने के लिए प्रेरित किया था। यहीं से ऐश्वर्या ने मॉडलिंग करने का इरादा बना लिया।
46
मिस इंडिया का खिताब हारी थीं ऐश्वर्या : ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया, लेकिन वे सेकंड नंबर पर रहीं। सुष्मिता सेन ने क्राउन अपने नाम किया था। हालांकि, 1994 में ही वे मिस वर्ल्ड चुनी गईं और सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।
56
ओप्रा विनफ्रे के शो में जाने वाली पहली बॉलीवुड सेलेब्रिटी : कम ही लोग जानते होंगे कि ऐश्वर्या राय पहली ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जो फेमस टॉक शो 'द ओप्रा विनफ्रे शो' में बॉलीवुड से पहुंची थीं। ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की दूसरी हस्ती हैं, जिनका वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन पहले बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं।
66
दमदार एक्टिंग से बढ़ा रोल : फिल्म 'मोहब्बतें' ऐश्वर्या राय के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। कम ही लोगों को पता होगा कि इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या का रोल बेहद छोटा था, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग को देखते हुए फिल्म में उनका रोल बढ़ा दिया गया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos