Published : Apr 06, 2020, 01:03 PM ISTUpdated : Apr 12, 2020, 10:06 PM IST
मुंबई. कोरोना के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट पर देशवासियों ने अपने-अपने घर की लाइटें बंद कर दी। इसके बाद सभी ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया। आमजन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स और बिजनेस जगत के दिग्गजों ने भी किया। बच्चन फैमिली ने भी मोदी की अपील का मान रखा। ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ घर में अंधेरा कर मंदिर में दीया जलाया। तीनों ही लोग व्हाइट ड्रेस में दिखे। आराध्या काफी एक्साइटेड थी।
अमिताभ बच्चन ने भी अपने बंगले जलसा में 9 मिनट के लिए अंधेरा कर घर के बाहर आकर टॉर्च जलाकर पीएम मोदी का सपोर्ट किया। हालांकि, अमिताभ की पत्नी जया बच्चन इस मौके पर कहीं भी नजर नहीं आई। इतना ही नहीं जया जिस दिन थाली, शंख, घंटी बजानी थी, उस दिन भी नजर नहीं आई थी। 82 साल के बिजनेसमैन रतन टाटा पीएम मोदी के सपोर्ट में सामने आए। उन्होंने अपने घर में 9 मिनट मिनट के लिए अंधेरा किया और प्लेट में दीया लेकर घर से बाहर नजर आए।
212
मुकेश अंबानी ने एंटीलिया की छत पर पत्नी नीता अंबानी के साथ दीया और मोमबत्ती जलाई।
312
तमन्ना भाटिया ने मम्मी-पापा के साथ दीए जलाए।
412
अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने घर की बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती जलाई।
512
धर्मेंद्र ने खेत में मजदूरों के साथ मशाल जलाई तो हेमा मालिनी ने बेटी-दामाम के साथ दीए जलाए।
612
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पत्नी गीता बरसा और बेटी के साथ मिलकर दीया जलाया।
712
ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी के साथ मिल कर किया सपोर्ट।
812
चंकी पांडे ने बेटी अनन्या पांडे के साथ मिलकर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई।
912
करिश्मा कपूर ने दीया जलाया वहीं क्रिकेटर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मोमबत्ती जलाई।
1012
वाणी कपूर और श्रद्धा कपूर ने मोमबत्ती जलाकर किया सपोर्ट।
1112
अपने-अपने घरों में रोशनी करते डायरेक्टर मधुर भंडारकर और एक्ट्रेस अहाना कुमरा।