30 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में प्रशांत तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने थोली मुधु (1993), रासा मंगन (1994), कृष्णा (1996), जीन्स (1998), चॉकलेट (2001), विजेता (2003), शॉक (2004), लंदन (2005) और पोन्नार शंकर (2011) जैसी फिल्मों में काम किया है।