आखिर कहां है 23 साल पहले Aishwarya Rai के साथ नजर आने वाला ये हीरो, होती थी सुपरस्टार्स में गिनती

Published : Apr 06, 2021, 10:00 AM IST

मुंबई. साउथ फिल्मों के ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया। इन्हीं में से एक है प्रशांत थियागराजन (Prashanth Thiagarajan)। प्रशांत 48 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 6 अप्रैल, 1973 को चेन्नई में हुआ था। बता दें कि प्रशांत ही हो एक्टर है जो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तीसरी फिल्म जीन्स (Film Jeans) के हीरो थे। यह फिल्म 23 साल पहले यानी 1998 में आई थी। उनके पिता थियागराजन तमिल सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर थे और इसी के चलते वे भी फिल्मों में आए। हालांकि, वे अब कहां है और क्या कर रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। तो आइए, आपको बताते है प्रशांत से जुड़े कुछ रोटक फैक्ट्स।

PREV
17
आखिर कहां है 23 साल पहले Aishwarya Rai के साथ नजर आने वाला ये हीरो, होती थी सुपरस्टार्स में गिनती

बचपन से ही प्रशांत के घर में फिल्मी माहौल था। और यही वजह है कि उन्होंने  भी एक्टर बनने की सोची। पिता तमिल इंडस्ट्री में काफी फेमस थे, इसलिए उन्हें फिल्मों में आने के लिए ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा। 

27

बता दें कि प्रशांत ने 1990 में तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म वैगसी पोराणतचू से डेब्यू किया। उस वक्त वे महज 17 साल के थे। पहली ही फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

37

30 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में प्रशांत तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने थोली मुधु (1993), रासा मंगन (1994), कृष्णा (1996), जीन्स (1998), चॉकलेट (2001), विजेता (2003), शॉक (2004), लंदन (2005) और पोन्नार शंकर (2011) जैसी फिल्मों में काम किया है। 

47

बता दें कि प्रशांत ज्वैलरी मार्ट के मालिक हैं। वह एक बेहतरीन पियानोवादक भी हैं। 1998 में आई फिल्म जीन्स में प्रशांत ऐश्वर्या के साथ दिखाई दिए। 90 के दशक में प्रशांत काफी पॉपुलर थे। 

57

बता दें कि शंकर के निर्देशन में बनी जीन्स फिल्म ने प्रशांत के सुपरस्टारडम को और बढ़ाया। वे कमल हसन के बाद मणिरत्नम और शंकर दोनों के साथ काम करने वाले दूसरे तमिल हीरो बने। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई।

67

2000 के बाद उनके स्टारडम में धीरे-धीरे कमी आने लगी। इसके पीछे की वजह गलत फिल्मों का चयन बताया जाता है। 2006 में उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और 2011 में दोबारा वापसी की। बीते दिनों खबर आई थी कि वे आयुषमान खुराना की फिल्म अंधाधुन की रीमेक बनाने जा रहे हैं। बता दें कि वे अब कम ही फिल्मों में नजर आते हैं। 

77

प्रशांत ने 2005 में वीडी गृहलक्ष्मी के शादी की थी। हालांकि, शादी के 3 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। कपल का एक बेटा भी है। 

Recommended Stories