जब मॉडल थी ऐश्वर्या राय तब ऐसा था उनका लुक, वक्त के साथ इतनी खूबसूरत हो गई अभिषेक बच्चन की पत्नी

मुंबई. बच्चन फैमिली के चार मेंबर इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट है तो ऐश्वर्या राय और आराध्या को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। और दोनों का घर पर ही इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि अमिताभ और अभिषेक की स्थिति बेहतर है और दवाएं उनपर अच्छे से काम कर रही है। हालांकि, दोनों को अभी 7 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। इसी बीच बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय की मॉडलिंग टाइम की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए, देखते है उनकी मॉडलिंग टाइम की कुछ फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2020 2:54 PM / Updated: Jul 18 2020, 10:01 AM IST
18
जब मॉडल थी ऐश्वर्या राय तब ऐसा था उनका लुक, वक्त के साथ इतनी खूबसूरत हो गई अभिषेक बच्चन की पत्नी

बात ऐश्वर्या राय के लुक की करें तो वे मॉडलिंग डेज में भी काफी गॉर्जियस दिखती थी। लेकिन वक्त के साथ-साथ वे और खूबसूरत दिखने लगी। आज उनका ग्लैमर वाकई देखने लायक है।

28

ऐश्वर्या को स्कूल टाइम से ही मॉडलिंग के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे और उन्होंने अपनी सबसे पहली एड फिल्म नौवीं क्लास में की थी। वह एक पेंसिल का विज्ञापन था।

38

1973 में मेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है। ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है।

48

ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद उनको वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान के साथ वे ऐड में नजर आईं थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।
 

58

ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे।

68

ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास', 'धूम 2', 'उमराव जान', 'गुरु', 'सरकार राज', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मोहब्बतें', 'ताल', 'आ अब लौट चलें', 'जोधा अकबर' सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

78

'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।

88

पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos