कैमरे को टकटकी लगाए देखने में मग्न थी आराध्या, पापा अभिषेक की बात पर भी नहीं दिया ध्यान :Photos

Published : Nov 03, 2019, 11:46 AM IST

मुंबई. बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय 46 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपना बर्थडे पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ रोम में सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेट कर तीनों देर रात मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट पर जहां ऐश और अभिषेक ब्लैक आउटफिट में नजर आए। ऐश ब्लैक आउटफिट में बेहद गॉर्जियस नजर आईं। वहीं, आराध्या लाइट पिंक कलर के ट्रैक सूट में नजर आई। सामने आई फोटोज में आराध्या एयरपोर्ट पर पूरे समय सिर्फ कैमरा को टकटकी लगाए देखती रही। इतना ही नहीं जब पापा अभिषेक ने बेटी को कुछ कहा तो भी आराध्या ने उनकी बातों पर गौर नहीं किया और सिर्फ कैमरा की तरफ तिरछी निगाहों से देखती रहीं।

PREV
16
कैमरे को टकटकी लगाए देखने में मग्न थी आराध्या, पापा अभिषेक की बात पर भी नहीं दिया ध्यान :Photos
एयरपोर्ट पर पूरे समय ऐश-अभिषेक बेटी आराध्या का हाथ थामे नजर आए।
26
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान दौरान ऐश्वर्या ने तीनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें आराध्या मां के साथ विक्ट्री साइन दिखाती नजर आईं थीं। वहीं अभिषेक बच्चन दूसरी तरफ मुंह करके खड़े थे।
36
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या को बर्थडे विश करते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रिसिंपेसा'।
46
हालांकि, अभिषेक को पत्नी की फोटो शेयर करना भारी पड़ गया। यूजर्स ने ऐश की फोटो देखकर उस पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिए। बाद में शाम होते-होते अभिषेक ने ऐश की फोटो सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थी।
56
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी के 4 साल बाद ऐश्वर्या मां बनी थीं और 16 नवंबर, 2011 को उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया।
66
आराध्या अब 8 साल की हो चुकी हैं। आराध्या अक्सर मां के साथ नजर आती हैं। वो ऐश्वर्या के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल में भी जा चुकी हैं।

Recommended Stories