बहू ऐश्वर्या के खिलाफ एक शब्द भी सुनना मंजूर नहीं करतीं सास जया बच्चन, लगाई थी इस शख्स को फटकार

Published : Jun 12, 2020, 11:36 AM ISTUpdated : Jun 12, 2020, 11:58 AM IST

मुंबई। सास-बहू के झगड़े आम जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स काफी अलग हैं। बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सासु मां के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हालांकि, इन एक्ट्रेसेस के साथ उनकी सास बेहद खास मौकों पर ही नजर आती हैं। बॉलीवुड में इसी तरह की खास जोड़ी है ऐश्वर्या और जया बच्चन की। ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक से शादी की और बच्चन फैमिली की बहू बनीं। 

PREV
111
बहू ऐश्वर्या के खिलाफ एक शब्द भी सुनना मंजूर नहीं करतीं सास जया बच्चन, लगाई थी इस शख्स को फटकार

साल 2010 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जया बच्चन ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे अगले साल दुर्गा पूजा के मौके पर ऐश्वर्या ने भी रिपीट किया था। जया हमेशा अपनी बहू ऐश्वर्या का पक्ष लेती हैं और उन्हें डिफेंस भी करती हैं। 

211

जया हमेशा अपनी बहू ऐश्वर्या का फेवर करती हैं। कई बार तो वो उन्हें डिफेंस भी करती हैं। जया को बहू के खिलाफ एक भी शब्द सुनना मंजूर नहीं है। 

311

एक बार किसी पार्टी के दौरान जया और ऐश्वर्या साथ पहुंचीं। तभी किसी फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राय को 'ऐश ऐश' कहकर आवाज दी। इस पर जया उस फोटोग्राफर पर भड़क गईं और बोलीं 'क्या ऐश ऐश बुला रहे हो, ऐश्वर्या जी या मिसेज बच्चन कहो।'

411

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मदर-इन-लॉ जया बच्चन के साथ कई बार नजर आ चुकी हैं। ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के रिश्तों को लेकर अक्सर मीडिया में खबरें आती रहती हैं। लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। 

511

काजोल और उनकी सास वीना देवगन के बीच अच्छी बांडिंग हैं। फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान काजोल जब बुल्गारिया में थीं तो अजय की मां ने काजोल के दोनों बच्चों युग और न्यासा का ख्याल रखा। काजोल जब भी शूटिंग में बिजी रहती हैं तो उनकी सास बच्चों का ध्यान रखती हैं।

611

रानी मुखर्जी के मुताबिक, उनकी सास पामेला चोपड़ा बहुत ही अच्छी महिला हैं। आदित्य (पति) आज जो कुछ भी हैं, वो उन्हीं की वजह से हैं। उन्होंने आदित्य को जिस तरह से बड़ा किया है, वह उनमें स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने आदित्य को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।

711

करीना कपूर की भी अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। अपने पॉपुलर रेडियो चैट शो व्हॉट वुमन वांट में करीना कपूर खान ने सास शर्मिला से बेझिझक होकर पूछा कि बेटी और सास में क्या फर्क है। इस सवाल का बेहतरीन जवाब देते हुए शर्मिला ने कहा, ‘बेटी वो होती है जो आपके साथ बड़ी हुई है, तो आप उसका स्वाभाव जानते हैं, आप जानते हैं कि वो कब गुस्सा होती है और इसके साथ कैसा बिहेव करना है, जब आप अपनी बहू से मिलते हैं तो वो पहले ही बड़ी हो चुकी होती है और आप नहीं जानते कि उसका स्वाभाव क्या है इसलिए समझने में थोड़ा समय लगता है, जब कोई नई लड़की आपके घर आती है तो आपको चाहिए कि आप उसका स्वागत करें, और उसे कंफर्टेबल करें’।

811

सोनम अपनी सास बीना आहूजा के बारे में कहती हैं, मैं अपनी सास को मां कहना पसंद करती हूं। उनके दो बच्चे हैं और मुझे वो तीसरे बच्चे की तरह मानती हैं। मां होने के साथ-साथ वो मेरी अच्छी दोस्त भी हैं। उनकी कोई बेटी नहीं है, इसलिए वो कहती हैं कि उन्हें मुझमें उनकी बेटी दिखाई देती है। मेरा मानना है कि सभी को मेरी तरह खुशकिस्मत होना चाहिए। 

911

जूही चावला के मुताबिक, उनकी मैरिड लाइफ की शुरुआत में जब वो शूट पर बाहर होती थीं तो उनकी सास उनके दोनों बच्चों को लेकर युगांडा चली जाती थीं। ताकि वो निश्चिन्त होकर शूट पूरा कर सकें।   

1011

'हम साथ-साथ हैं' फिल्म में एक अच्छी बहू का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे असल जिंदगी में भी अच्छी बहू हैं। वो ऐसी चंद बहुओं में शुमार हैं जो अपनी सास के साथ बेहद प्यार से पेश आती हैं। वो अपनी सास मधु बहल को अपनी मां समझती हैं और उनके साथ कई मौकों पर देखी जा चुकी हैं।  

1111

रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की अपनी सास के साथ क्लोज बॉन्डिंग है। कई खास मौकों पर वो अपनी सास के साथ नजर आ चुकी हैं। यहां तक की कई पार्टीज में भी जेनेलिया और उनकी सास वैशाली देशमुख को एक साथ देखा गया है।

Recommended Stories