ऐश्वर्या राय चाहती थी सलमान छोड़ दे फैमिली, भाईयों तक को न दे एक रुपया फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था

मुंबई. सलमान खान (salman khan) इन दिनों काला हिरण शिकार मामले की वजह से फिर से सुर्खियों में बने हुए है। मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट (cjm rural court) के 5 साल की सजा के खिलाफ सलमान की अपील पर सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई थी। सलमान को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद वकील ने हाजिरी माफी पेश की, अब मामले पर 24 फरवरी को सुनवाई होगी। वहीं, आर्म्स एक्ट मामले पर 9 मार्च को सुनवाई होगी। दरअसल, सलमान को कोर्ट में उपस्थित रहना था लेकिन शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान को वर्चुअल उपस्थिति देने की अनुमति दी थी। इसके बाद शनिवार को सलमान पेश नहीं हुए। सलमान की ओर से अधिवक्ता ने हाजिरी माफी अर्जी पेश की। इसी बीच सलमान को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) से जुड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2021 8:43 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:22 PM IST
19
ऐश्वर्या राय चाहती थी सलमान छोड़ दे फैमिली, भाईयों तक को न दे एक रुपया फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था

दरअसल, ये किस्सा उस वक्त का है जब सलमान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के प्यार में पागल थे। दोनों का अफेयर संजयलीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट से शुरू हुआ था। लेकिन दोनों का अफेयर 2 साल ही चल पाया और फिर ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद दोनों से जुड़े कई किस्से मीडिया की सुर्खियां बने थे। 

29

ऐश और सलमान का अफेयर किसी से छुपा नहीं है। कभी दोनों एक-दूसरे के लिए पागल थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के एग्रेसिव नेचर की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया। लेकिन, एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार ऐश, सलमान को उनकी फैमिली से अलग करना चाहती थी। और यहीं उनके ब्रेकअप की वजह भी बताई जा रही है।

39

इस रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के एक करीबी सूत्र ने कहा था- सलमान रिश्तों को लेकर काफी पजेसिव थे। कहा जाता है कि ऐश को ये कभी पसंद नहीं आया कि सलमान अपने परिवार का सपोर्ट करें। ऐश को ये भी पसंद नहीं था कि सलमान अपने दोनों छोटे भाइयों को पैसों से मदद करें। उन्होंने सलमान से अपने परिवार को छोड़ने के लिए कहा था। लेकिन सलमान ऐसा नहीं करना चाहते थे। हालांकि, सलमान, ऐश से भी रिश्ता नहीं तोड़ना चाहते थे।

49

ऐश्वर्या राय ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके और सलमान के ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह उनका वायलेंट बिहैवियर और फिजिकल अब्यूज था। उन्होंने कहा था- हमारा ब्रेकअप होने के बाद सलमान ने मुझे फोन कर बेवकूफी भरी बातें कीं। इतना ही नहीं वो मेरे को-स्टार्स के साथ अफेयर्स को लेकर भी मुझ पर शक करता था। यहां तक कि सलमान ने कई बार मेरे साथ मारपीट की। 

59

सलमान का पागलपन भी दोनों के ब्रेकअप की एक बड़ी वजह बना। दरअसल, सलमान कई बार आधी रात को  ऐश्वर्या के घर पहुंचकर उनका दरवाजा पीटने लगते थे। एक बार तो सलमान रात को ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे। सलमान ने गुस्से में बिल्डिंग से कूदने की धमकी भी दी थी।

69

सलमान चाहते थे कि ऐश्वर्या उनसे शादी का कमिटमेंट करें, जबकि ऐश्वर्या सलमान की इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं थीं। ऐश्वर्या उन दिनों अपने करियर के पीक पर थीं और तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं। यही वजह थी कि ऐश्वर्या, सलमान के साथ रिलेशन को आगे नहीं ले जाना चाहती थीं। 

79

एक फेमस अखबार को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था- मैं सलमान के शराब पीने की आदत और उसके बाद किए जाने वाले मिसबिहैवियर से तंग आ गई थी। वो मुजे वर्बल, फिजिकल और इमोशनल अब्यूज करता था। कई बार तो वो मेरे मान-सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें भी करता था। यही वजह थी कि मैंने सलमान के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया।

89

बात सलमान के वर्कफ्रंट की करें तो इन दिनों वे टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस के सीजन 14 को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म राधे इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म अंतिम और कभी ईद कभी दीवाली है। 

99

बात ऐश्वर्या राय की करें तो उनके पास फिलहाल बॉलीवुड की किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वे इन दिनों मणि रत्नम की एक साउथ फिल्म की शूटिंग में बिजी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos