जब किसी और के प्यार में दीवानी थी Kajol, BF से जुड़ी प्रॉब्लम के बारे में Ajay Devgn से लेती थी सलाह

Published : Feb 24, 2021, 01:39 PM ISTUpdated : Feb 25, 2021, 10:56 AM IST

मुंबई. अजय देवगन (ajay devgn) और काजोल (kajol) की शादी की आज यानी बुधवार को 22वीं सालगिरह है। दोनों ने 24 फरवरी, 1999 को मुंबई में सात फेरे लिए थे। शादी से पहले दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। वैसे कम ही लोग जानते है अजय से शादी करने से पहले काजोल किसी ओर के प्यार में पागल थी। इतना ही नहीं काजोल अपने ब्वॉयफ्रेंड की शिकायत भी अजय से करतीं थीं और प्रॉब्लम्स को लेकर भी अजय के पास ही जाती थी। हालांकि, काजोल किससे प्यार करती थी और उनका ब्वॉयफ्रेंड कौन था, ये अभी तक सामने नहीं आया। बता दें कि अजय जहां फिल्मों में एक्टिव हैं वहीं, काजोल साल में एकाध फिल्म ही में नजर आती हैं।

PREV
19
जब किसी और के प्यार में दीवानी थी Kajol, BF से जुड़ी प्रॉब्लम के बारे में Ajay Devgn से लेती थी सलाह

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी विश किया है। इस फोटो में काजोल ऑरेंज आउटफिट में बैठी हुईं है और अजय उन्हें खड़े होकर देखकर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए काजोल ने मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- और आप सर, आप बहुत अट्रैक्टिव हैं। इसलिए मैं आपको घूरूंगी! गुमनाम और मैं। 

29

काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था- हम एक- साथ शॉट कर रहे थे। शॉट था कि मुझे अजय को थप्पड़ मारना था और उसे बहुत ही नाटकीय ढंग से मेरा हाथ पकड़ना था ताकि मैं मार न सकूं। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकती। उस वक्त ऐसी चमक थी जो अचानक मेरे पास आ गई और मुझे अहसास हो गया था कि यहीं आदमी मेरी लाइफ में अहम रोल प्ले करेगा।

39

हालांकि, उस वक्त काजोल और अजय दोनों ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों दोस्तों की तरह साथ वक्त बिताते थे। उस दौरान काजोल, अजय से अपने रिलेशनशिप और लव-लाइफ को लेकर एडवाइज लिया करती थीं और 'बाबा जी' की तरह अजय उन्हें टिप्स देते थे।

49

दोनों की पहली मुलाकात 'हलचल' की शूटिंग पर हुई थी। पहले दोस्त बने। जब काजोल, अजय से पहली बार मिली थी तो यह देखा कि उन्हें एक किनारे अकेले बैठना पसंद है। ज्यादा बातें भी नहीं करते थे। तब काजोल को लगता था कि ऐसा भला कैसे हो सकता है कि कोई बात नहीं करे। मगर धीरे-धीरे वह काजोल से बात करने लगे और उनकी दोस्ती हो गई।

59

समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार 1999 में दोनों ने शादी कर ली। शादी देवगन हाउस में परंपरागत महाराष्ट्रियन स्टाइल में हुई थी। पिछले 22 सालों से जोड़ी रिलेशनशिप में हैं। दोनों बेटी न्यासा और बेटे युग के पेरेंट्स हैं।

69

काजोल ने एक चैट शो में बताया था- कोई नहीं चाहता था कि मैं और अजय शादी करें। मेरा परिवार बहुत कन्फ्यूज्ड था। जब मैंने पापा को कहा कि मैं अजय से शादी करना चाहती हूं तो उन्होंने एक सप्ताह तक मुझसे बात नहीं की थी। पापा ने कहा था कि उनका करियर बहुत अच्छा चल रहा था और शादी के लिए उनकी उम्र भी बहुत कम थी। लेकिन काजोल अपनी बात पर अडिग रहीं।

79

काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से शादी की वजह बताई थी। काजोल ने खुलासा किया था कि वे जिंदगी और करियर में ठहराव चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने शादी का फैसला लिया।

89

काजोल ने बताया था- मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था। उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।

99

अजय-काजोल ने कई सारी फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ने गुंडाराज, हलचल, इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करें, यूं मी और हम, टूनपुर का सुपरहीरो, तान्हाजी जैसी फिल्मों में साथ काम किया। बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म मैदान, मईडे, गोलमाल 5, भुज, आरआरआर, बिग बूल है। वहीं, काजोल फिलहाल बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में है। 

Recommended Stories