अजय-काजोल ने कई सारी फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ने गुंडाराज, हलचल, इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करें, यूं मी और हम, टूनपुर का सुपरहीरो, तान्हाजी जैसी फिल्मों में साथ काम किया। बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म मैदान, मईडे, गोलमाल 5, भुज, आरआरआर, बिग बूल है। वहीं, काजोल फिलहाल बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में है।