अजय देवगन के बेटे ने दिया वो काम कि हर कोई कर रहा तारीफ, पर एक बात को लेकर उदास भी था लाडला

Published : Sep 13, 2020, 06:08 PM ISTUpdated : Sep 19, 2020, 10:33 AM IST

मुंबई. अजय देवगन (ajay devgn) और काजोल (kajol) के बेटे युग (yug) का आज (13 सितंबर) बर्थडे है। युग 10 साल के हो गए हैं लेकिन इतनी छोटी उम्र में भी उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सभी को उन पर गर्व होगा। दरअसल, युग ने अपने बर्थडे पर पौधे लगाए हैं। अजय ने बेटे की फोटो शेयर की है, जिसमें वह पौधे लगाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर अजय ने लिखा- एक हरे-भरे कल की ओर काम। इससे ज्यादा नहीं मांग सकते। हैप्पी बर्थडे युग। अभी बहुत कुछ है आने को। युग का काम देख सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बर्थडे पर वैसे तो युग खुश लेकिन उन्हें इस बात का गम भी है कि मम्मी काजोल उनके पास नहीं है। दरअसल, काजोल इन दिनों बेटी न्यासा (nysa) के साथ सिंगापुर में है। फिलहाल, वे लंबे समय तक वहीं रहने वाली है।

PREV
110
अजय देवगन के बेटे ने दिया वो काम कि हर कोई कर रहा तारीफ, पर एक बात को लेकर उदास भी था लाडला

काजोल ने बेटे युग का एक वीडियो शेयर किया और लिखा- मुझे कुछ नहीं पता, मुझे सब पता है- युग देवगन। मेरे छोटे बुद्धा को 10वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं तुम्हें इतना मिस कर रही हूं कि बता भी नहीं सकती।

210

वैसे आपको बता दें कि युग अपना जन्मदिन इस बार अपनी मां और बहन के बिना ही मना रहे हैं। 

310

अजय देवगन अपने बेटे का बर्थडे पनवेल वाले फॉर्महाउस में मनाने की तैयारी की हैं। सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर नहीं किया जाएगा, यह छोटा सी ही पार्टी होगी। इसमें कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे।

410

युग के लिए इस दिन को खास बनाने की कोशिश में उन्होंने बेटे की पसंद का केक भी ऑर्डर किया है। उन्होंने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए हैं। वीडियो कॉल के जरिए मम्मी काजोल इस पार्टी में ऑनलाइन हिस्सा लेंगी।

510

काजोल की अनुपस्थिति में अजय बेटे का पूरा ख्याल रख रहे हैं और अपनी फिल्मों पर कम ध्यान देकर युग को संभाल रहे हैं।

610

अजय की बेटी न्यासा सिंगापुर में यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में पढ़ती हैं। कोरोना के इस दौर में काजोल अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं। इसलिए, वह उसके पास सिंगापुर चली गईं और यहां अजय अपने बेटे के साथ रह गए।

710

स्थितियां सामान्य होने तक काजोल अपनी बेटी के साथ सिंगापुर में ही रहने वाली हैं। 

810
910

अजय और काजोल को अंतिम बार पर्दे पर एक साथ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' में देखा गया है।

1010

अजय की अगली फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 

Recommended Stories