काजोल के देवर का 45 की उम्र में निधन, अजय देवगन ने दुखी होकर लिखा- पिछली रात मैंने अपने भाई को खो दिया

Published : Oct 06, 2020, 04:43 PM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 10:23 AM IST

मुंबई. 2020 बॉलीवुड के लिए बेहद खराब बीत रहा है। एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं। अब अजय देवगन (ajay devgn) पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनके छोटे भाई अनिल देवगन (anil devgn) का निधन हो गया है। इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। सेलेब्स अजय को सांत्वना देने के साथ अनिल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अजय ने खुद भाई के निधन की जानकारी ट्वीट के जरिए सभी को दी। बता दें कि अजय इन दिनों घर पर बेटे युग के साथ अकेले है क्योंकि पत्नी काजोल (kajol) बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में हैं।

PREV
17
काजोल के देवर का 45 की उम्र में निधन, अजय देवगन ने दुखी होकर लिखा- पिछली रात मैंने अपने भाई को खो दिया

अजय ने ट्वीट बताया कि कल रात अनिल देवगन यह दुनिया छोड़कर चले गए थे। उनकी असमय मौत से परिवार बेहद दुखी है। 

27

अजय ने लिखा- अजय देवगन फिल्म्स और वो उनकी कमी शिद्दत से महसूस करेंगे। आत्मा के लिए प्रार्थना कीजिए। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से कोई व्यक्तिगत शोक सभा आयोजित नहीं की जाएगी। 

37

बता दें कि अजय के भाई अनिल 45 साल के थे। उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था।
 

47

अनिल ने राजू चाचा, ब्लैकमेल, हाल ए दिल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

57

वो अपने बड़े भाई अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार के क्रिएटिव डायरेक्टर थे।

67

अनिल ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फूल और कांटे, जान, इतिहास और प्यार तो होना ही था से की थी।

77

छोटे भाई अनिल के साथ अजय देवगन।

Recommended Stories