खुले बाल और झुमकों में बेहद खूबसूरत दिखी अजय देवगन की बेटी, लोगों ने बताया काजोल से ज्यादा सुंदर

Published : Apr 09, 2020, 08:37 PM ISTUpdated : Apr 11, 2020, 12:16 PM IST

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के सभी स्टार अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में उनके थ्रोबैक फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। अजय देवगन की बेटी न्यासा और पत्नी काजोल की एक ऐसी ही फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में लोग मां-बेटी की खूबसूरती की तुलना कर रहे हैं। इस फोटो में जहां बेटी न्यासा जहां खुले बालों और बड़े-बड़े झुमकों में मुस्कुराती नजर आ रही हैं, वहीं मां काजोल का अंदाज भी साड़ी में कुछ इसी तरह है। फोटो देख कई यूजर्स काजोल की बेटी को मां से कहीं ज्यादा खूबसूरत बता रहे हैं। 

PREV
110
खुले बाल और झुमकों में बेहद खूबसूरत दिखी अजय देवगन की बेटी, लोगों ने बताया काजोल से ज्यादा सुंदर
एक शख्स ने लिखा- बेटी मां से ज्यादा खूबसूरत है। वहीं एक और शख्स ने न्यासा को मां की तरह नहीं, बल्कि पापा अजय देवगन की तरह बताया।
210
20 अप्रैल 2003 को जन्मी न्यासा 17 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। न्यासा अपने पिता अजय के काफी करीब हैं।
310
न्यासा पापा के बेहद करीब है। बता दें, न्यासा फिलहाल सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं। वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्‍छी स्विमर भी हैं।
410
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पिछले दिनों न्यासा का स्कूल बंद हो गया, जिसके बाद काजोल उन्हें लेने के लिए सिंगापुर गई थीं। दोनों को इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। वापस लौटने के बाद से ही दोनों सेल्फ क्वारेंटाइन में रहीं।
510
इसके बाद यह अफवाह भी उड़ी थी कि न्यासा को कोरोना वायरस का संक्रमण हैं। हालांकि बाद में अजय देवगन ने ट्विटर पर इन खबरों को गलत बताया था।
610
अजय देवगन ने लिखा था, चिंता करने के लिए आप सबका धन्यवाद। काजोल और न्यासा पूरी तरह ठीक हैं, उनकी सेहत को लेकर उड़ रहीं अफवाहें पूरी तरह आधारहीन और गलत हैं।
710
एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया था, न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।
810
मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्‍यासा की मानें तो वे फिल्‍मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्‍ड फेमस शेफ बनें।
910
काजोल अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बहुत प्रोटेक्टिव हूं। अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें काट खाऊंगी।
1010
बेटी न्यासा के साथ मां काजोल।

Recommended Stories