नीली साड़ी में भीगती हुई बेहद खूबसूरत लगी अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, खुद शेयर कीं फोटोज
मुंबई। अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता (दृश्यम) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटो में इशिता नीले रंग की साड़ी में भीगती हुईं बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इशिता ने ये तस्वीरें खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। बता दें कि 2015 में आई फिल्म दृश्यम में इशिता ने अजय देवगन की बेटी अंजू सलगांवकर का किरदार निभाया था।
Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2020 7:38 AM IST / Updated: Feb 01 2020, 07:27 PM IST
तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं इशिता : इशिता दत्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं। इशिता की बचपन की पढ़ाई जमशेदपुर के डीबीएम स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई से की। इशिता को ट्रैवलिंग और कुकिंग का शौक है। इसके अलावा उन्हें पढ़ने का भी काफी शौक है।
अनुपम खेर के इंस्टिट्यूट से सीखी एक्टिंग : 12वीं की पढ़ाई के बाद इशिता मुंबई अपनी बहन के पास रहने के लिए चली गईं। यहां उन्होंने बांबे सोपाया कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करने की सोची और फिर अनुपम खेर के एक्टिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर ट्रेनिंग ली।
3 साल पहले इस एक्टर से की शादी : इशिता दत्ता ने 28 नवंबर, 2017 को ब्वॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से गुपचुप शादी की थी। मुंबई के जुहू स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) मंदिर में कपल की शादी की रस्में हुईं। इस सेरेमनी में सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया था। यहां बेटी न्यासा, बेटे युग और पत्नी काजोल के साथ अजय देवगन पहुंचे थे।
साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकीं : झारखंड के जमशेदपुर की रहनेवाली इशिता साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें एक टीवी चैनल के सीरियल 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' में लीड रोल करते भी देखा जा चुका है। इशिता ने इसमें अरुंधति त्रिवेदी का किरदार निभाया है। वहीं इशिता 'दृश्यम' के अलावा कपिल शर्मा स्टारर 'फिरंगी' में भी नजर आ चुकी हैं।
अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बेटे बन चुके इशिता के पति : इशिता दत्ता के पति वत्सल सेठ को फिल्म 'टार्जन : द वंडर कार' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन के बेटे का रोल किया था। 'टार्जन' के अलावा वत्सल ने 'हीरोज', 'पेइंग गेस्ट' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वे टीवी पर 'रिश्तों के सौदागर : बाजीगर' और 'हासिल' जैसे शोज कर चुके हैं।
2016 में टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर बाजीगर' की शूटिंग के दौरान वत्सल और इशिता एक-दूसरे के करीब आए थे। इसी शो से दोनों की लव-स्टोरी शुरू हुई थी।