दादा की मौत के अगले दिन ही पार्लर पहुंची अजय देवगन की बेटी तो मचा था बवाल, अब एक्टर ने दी सफाई

मुंबई.  इस साल मई में अजय देवगन के पिता और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पहुंचे थे। इसी बीच अजय देवगन की बेटी न्यासा पार्लर जाने को लेकर ट्रोल हो गई थीं। अब जाकर अजय ने बेटी न्यासा के पार्लर जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बेटी का बचाव करते हुए सफाई दी। दरअसल, न्यासा दादाजी वीरू के निधन के अगले दिन पार्लर के बाहर स्पॉट हुई थीं, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। उनकी सैलून के बाहर की फोटोज काफी वायरल हुई थीं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2019 5:32 PM / Updated: Dec 29 2019, 10:09 AM IST
16
दादा की मौत के अगले दिन ही पार्लर पहुंची अजय देवगन की बेटी तो मचा था बवाल, अब एक्टर ने दी सफाई
एक एंटरनटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए अजय ने बेटी से जुड़े इस वाक्ये के बारे में कहा, 'जब मैंने पापा को खोया था, तो दूसरे दिन बच्चे बहुत अपसेट थे। आप जानते ही हैं कि ऐसे में घर का माहौल कैसा होता है।'
26
अजय ने बताया, 'मैंने न्यासा को बुलाया और उसे कहा कि उदास मत हो। कहीं बाहर जाकर घूम आओ लेकिन न्यासा ने कहा उसे नहीं जाना है। तो मैंने ही उसे बाहर जाने के लिए फोर्स किया ताकि उसका मूड चेंज हो जाए।'
36
अजय ने कहा, 'पहले तो उसे समझ नहीं आया कहां जाए फिर वो पार्लर चली गई। मैंने उसे बोला जाओ अपने हेयर वॉश करा लो। पैपराजी ने न्यासा के पार्लर में एंटर करते समय की फोटोज क्लिक की और उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया कि दादाजी की अभी डेथ हुई है और तुम पार्लर जा रही हो।'
46
अजय ने कहा, 'मैंने न्यासा को भेजा था ताकि उसका मूड ठीक हो सके। वो जब घर वापस आई तो फिर से रोने लगीं क्योंकि तब तक फोटोज सभी जगह वायरल हो गई थी।'
56
20 अप्रैल 2003 को जन्मी न्यासा 16 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। न्यासा अपने पिता अजय के काफी करीब हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।
66
बेटी, बेटा और पत्नी काजोल के साथ अजय देवगन।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos