मायूस अजय देवगन के बेटे को पहली बार अकेले करना पड़ रहा ये काम, इस मजबूरी के चलते मां और बहन नहीं साथ

Published : Sep 10, 2020, 11:37 AM ISTUpdated : Sep 13, 2020, 10:20 AM IST

मुंबई. अजय देवगन (ajay devgn) अपने बेटे युग (yug) का बर्थडे पनवेल वाले फॉर्महाउस में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। युग का बर्थडे 13 सितंबर को है। सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर नहीं किया जाएगा, यह छोटा सी ही पार्टी होगी। हालांकि इस छोटे सी पार्टी में युग की मम्मी काजोल (kajol) शामिल नहीं हो पाएंगी। दरअसल, काजोल इन दिनों सिंगापुर में पढ़ रही अपनी बेटी न्यासा के साथ हैं। और खबरों की मानें तो वहां से हाल में वापस लौटने की उनकी संभावनाएं कम ही हैं। इसलिए, युग को अपना जन्मदिन इस बार अपनी मां और बहन के बिना ही मनाना होगा। बता दें कि फिलहाल काजोल बेटी के साथ सिंगापुर में है।

PREV
111
मायूस अजय देवगन के बेटे को पहली बार अकेले करना पड़ रहा ये काम, इस मजबूरी के चलते मां और बहन नहीं साथ

अजय ने अपने बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक छोटी सी पार्टी अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर रखी है। वहां उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही उपस्थित होंगे।

211

वीडियो कॉल के जरिए मम्मी काजोल इस पार्टी में ऑनलाइन हिस्सा लेंगी। 

311

वैसे यह पहली बार ही होगा जब काजोल अपने बेटे के जन्मदिन पर उसके पास नहीं रहेंगी। 

411

काजोल की अनुपस्थिति में अजय बेटे का पूरा ख्याल रख रहे हैं और अपनी फिल्मों पर कम ध्यान देकर युग को संभाल रहे हैं।

511

युग के लिए इस दिन को खास बनाने की कोशिश में उन्होंने बेटे की पसंद का केक भी ऑर्डर कर दिया है।उन्होंने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए हैं। 

611

अजय की बेटी न्यासा सिंगापुर में यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में पढ़ती हैं। 

711

कोरोना महामारी के इस दौर में काजोल अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं। इसलिए, वह उसके पास सिंगापुर चली गईं और यहां अजय अपने बेटे के साथ रह गए। 

811

स्थितियां सामान्य होने तक काजोल अपनी बेटी के साथ सिंगापुर में ही रहने वाली हैं। 

911

अजय और काजोल को अंतिम बार पर्दे पर एक साथ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' में देखा गया है।

1011

अजय की अगली फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 

1111

अजय इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories