मुंबई. बेहतरीन पर्सनैलिटी और दमदार डायलॉग डिलीवरी के चलते जो शख्स आज भी बॉलीवुड में याद किया जाता है वो है अजीत (Ajit)। कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले अजीत की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 27 जनवरी, 1922 गोलकुंडा किला, हैदराबाद में हुआ था। वैसे तो वे बॉलीवुड में हीरो बनने आए थे, लेकिन बन गए विलेन। और ऐसे विलेन बने कि सारा शहर उन्हें लॉयन के नाम जानने लगा। अजीत अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी अपने निगेटिव किरदारों के लिए जानें जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें सीमेंट के पाइप में रातें गुजारनी पड़ी थी। नीचे पढ़ें आखिर क्यों रियल लाइफ में अजीत ने कर दी थी गुंड़ों की पिटाई...