एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, सुबह उठते ही पैरों में मिलते हैं गहरे घाव

मुंबई। फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय कुमार की हीरोइन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस इलियान डिक्रूज इस वक्त एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। यह बात उनके हालिया ट्वीट से पता चलती है। दरअसल, इलियाना ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें रात को नींद में चलने (स्लीप वॉक) की बीमारी है। इतना ही नहीं, जब इलियाना रात को नींद में चलती हैं, तो सुबह उन्हें पैरों में सूजन और जख्म हो जाते हैं। इलियाना ने फैंस के साथ अपनी चिंता शेयर करते हुए लिखा- "मैं इस बात को पूरी तरह मान चुकी हूं कि मैं नींद में चलती हूं। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि सुबह उठने पर मेरे पैरों में रहस्यमय तरीके से सूजन या घाव हो जाता है।"

 

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2019 10:44 AM IST

16
एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, सुबह उठते ही पैरों में मिलते हैं गहरे घाव
इलियाना की पोस्ट पर फैन्स ने जताई चिंता : इलियाना की पोस्ट पढ़ने के बाद उनके कुछ फैन्स ने इस वाकये पर चिंता जाहिर की है। एक फैन ने तो इलियाना को अपने कमरे में सीसीटीवी लगाने की सलाह दी है। वहीं, कुछ फैंस कुछ फैन इस किस्से को हॉन्टेड या भुतहा घटनाओं से जोड़कर भी देख रहे हैं। एक फैन ने इलियाना से पूछा- ''जब आप जागती हैं तो अपने आप को बिस्तर पर पाती हैं, या फिर कहीं और। अगर आप बिस्तर की जगह कहीं और पाती हैं तो फिर ये स्लीप वॉक (नींद में चलने की बीमारी) ही है। अगर ऐसा नहीं है तो आप भुतहा घटनाओं की शिकार भी हो सकती हैं।''
26
लंबे समय तक डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं इलियाना : इलियाना लंबे टाइम तक डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी हैं। इससे जूझते हुए उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की थी। एक इंटरव्यू में इलियाना ने खुद कहा था, "मैं हमेशा से एक बहुत ही सेल्फ कॉन्सियस रही हूं। मैं हर समय खुद को कमजोर और दुखी महसूस करती थी। मुझे इसका पता तब तक नहीं चला जब तक मैंने ये नहीं जाना कि दरअसल मैं डिप्रेशन और शारीरिक डिस्मॉर्फिक बीमारी से पीड़ित हूं।"
36
कभी खुदकुशी करने के बारे में सोचती थीं इलियाना : इलियाना के मुताबिक, "एक समय मैं आत्महत्या करने की भी सोचने लगी थी। हालांकि बाद में सब बदला और मैंने खुद को स्वीकार किया, तब सब कुछ बदल गया। इलियाना बॉडी डिस्मॉर्फिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में शरीर का शेप बिगड़ जाता है। शरीर की बनावट अलग सी दिखने लगती है। इलियाना की कमर के नीचे का हिस्सा थोड़ा ज्यादा बड़ा है। इलियाना इसे ढीले ढाले कपड़ों में छिपाती भी हैं। इस बीमारी के बारे में खुद 2017 में उन्होंने बताया था कि वो 15 साल से इस बीमारी की शिकार हैं।
46
कौन हैं इलियाना डिक्रूज : इलियाना का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ और वो माता-पिता की दूसरी संतान हैं। उनके पिता गोवा के एक कैथोलिक हैं, जबकि मां ईसाई हैं, जो कि इस्लाम से धर्मांतरित हुई हैं। उनके तीन भाई-बहन हैं, सबसे बड़ी बहन का नाम फराह है, एक छोटा भाई रीस और एक छोटी बहन है जिसका नाम एरिन है।
56
'देवदासु' है इलियाना की डेब्यू फिल्म : 1 नवंबर, 1987 को पुणे में इलियाना का जन्म गोवा की कैथोलिक फैमिली में हुआ। इलियाना की मदर टंग (मातृभाषा) कोंकणी है। शुरुआती दिनों में इलियाना ने कई विज्ञापनों में काम किया। उनकी डेब्यू फिल्म 2006 में आई 'देवदासु' है।
66
बॉलीवुड में रणबीर के साथ 'बर्फी' से किया डेब्यू : वहीं बॉलीवुड में इलियाना ने 2012 में अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी थीं। बाद में इलियाना ने 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'मैं तेरा हीरो', 'हैप्पी एंडिंग', 'किक-2' और 'रुस्तम' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos