क्यों रखा फिल्म का नाम लक्ष्मी बॉम्ब?
तमाम विवादों के बीच डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने इसके नाम के पीछे की कहानी का खुलासा किया है। राघव के मुताबिक, पहले वो इस फिल्म का टाइटल तमिल वर्जन की तरह 'कांचना' ही रखना चाहते थे। लेकिन, बाद में इसे 'लक्ष्मी बॉम्ब' कर दिया। एक इंटरव्यू में इसके नाम को लेकर राघव ने बताया था कि उनकी तमिल फिल्म का नाम 'कांचना' रखा गया था, जिसका मतलब होता है सोना।