शाहजहां बन ताज महल के सामने नाचते नजर आए अक्षय कुमार, सैफ की बेटी के साथ यहां कर रहे ये काम

Published : Dec 21, 2020, 05:26 PM ISTUpdated : Dec 23, 2020, 10:12 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे है। रोज हजारों की संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सतर्क है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्सा, थ्रोबैक फोटो और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (akshay kumar) और सारा अली खान (sara ali khan) की कुछ फोटोज सामने आई है। इन फोटोज में दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (atrangi re) की शूटिंग करने ताज महल, आगरा पहुंचे है। 

PREV
19
शाहजहां बन ताज महल के सामने नाचते नजर आए अक्षय कुमार, सैफ की बेटी के साथ यहां कर रहे ये काम

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे शाहजहां बने ताज महल के आगे नाचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडिय पर कैप्शन लिखा- वाह ताज।

29

अक्षय ताजमहल के सामने हाथ में गुलाब लेकर खड़े हैं और गुलाब लेकर गोल-गोल घुम रहे हैं। इस वीडियो को स्लो मोशन में शूट किया गया है।

39

शूटिंग सेट पर अक्षय कुमार और सारा अली खान। सारा ने इस दौरान रानी कलर का लहंगा पहना हुआ था।
 

49

शाहजहां बने अक्षय कुमार सीन शूट करते हुए।

59

अक्षय और सारा चेहरे पर मास्क लगाए ताज महल शूटिंग करने पहुंचे।

69

अक्षय और सारा को देखने भारी भीड़ भी इकट्ठा हुई, हालांकि, सुरक्षा बलों ने उन्हें दोनों से दूर ही रखा।

79

ताज महल पहुंच अक्षय पूरे समय सारा से बात करते नजर आए।

89

सारा और धनुष ने लॉकडाउन से पहले वाराणसी में फिल्म का पहला शेड्यूल शूट किया था। हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित फिल्म 2021 में रिलीज होगी। 

99

इस फिल्म को एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में पेश किया जाएगा। सारा बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं और फिल्म में वे धनुष और अक्षय के साथ रोमांटिंक गानों में नजर आएंगी।

Recommended Stories