अस्पताल में भर्ती मिशन मंगल के डायरेक्टर की मदद को आगे आए अक्षय कुमार, उठाया इलाज का पूरा खर्च

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति को हाल ही में ब्रेन में थक्का जमने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अक्षय कुमार को जैसे ही जगन की तबीयत के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी टीम को जगन के परिवार से संपर्क करने के लिए कहा। इसके साथ ही अक्षय ने जगन के इलाज का पूरा खर्च और जिम्मेदारी भी उठाई। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2020 12:33 PM IST / Updated: Jan 30 2020, 09:52 AM IST
15
अस्पताल में भर्ती मिशन मंगल के डायरेक्टर की मदद को आगे आए अक्षय कुमार, उठाया इलाज का पूरा खर्च
मिशन मंगल का हिस्सा रहे एक्टर दलीप ताहिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय को सबसे पहले जगन के बारे में बताया गया और उन्होंने फौरन जगन की पूरी जिम्मेदारी उठा ली।
25
फिल्म मिशन मंगल के प्रोड्यूसर आर बाल्की के मुताबिक, सर्जरी के बाद जगन की हालत में काफी सुधार है और चिंता की कोई बात नहीं है। दिमाग में खून का थक्का जमने के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी का फैसला किया था। संजय कपूर ने भी जगन शक्ति के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है।
35
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगन मुंबई में अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे तभी अचानक गिर गए। इसके बाद उन्हें फौरन कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
45
डायरेक्टर के तौर पर 'मिशन मंगल' जगन की पहली फिल्म थी। अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी स्टारर इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।
55
इस फिल्म से पहले तक जगन ने कई फिल्मों में डायरेक्टर रह चुके आर. बाल्की को असिस्ट किया था। जगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक्का' की तैयारी कर रहे हैं जिसकी स्टारकास्ट अभी तय नहीं हुई है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos