बचपन में बेटी नितारा की तरह दिखते थे अक्षय, अपनी स्कूल टीचर से कर बैठे थे प्यार : PHOTOS

मुंबई। अक्षय कुमार 52 साल के हो गए हैं। 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर, पंजाब में जन्मे अक्षय कुमार को बॉलीवुड में 28 साल हो चुके हैं। अक्षय कुमार बचपन में बिल्कुल अपनी बेटी नितारा की तरह दिखते थे। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा, तो हम दिखा रहे हैं नितारा और अक्षय के बचपन की एक ऐसी ही फोटो, जिसमें अक्षय सेम टू सेम अपनी बिटिया की तरह दिख रहे हैं। अक्षय की यह फोटो तब की है, जब वो महज 4-5 साल के थे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2019 11:21 AM IST

17
बचपन में बेटी नितारा की तरह दिखते थे अक्षय, अपनी स्कूल टीचर से कर बैठे थे प्यार : PHOTOS
जब पापा के थप्पड़ के जवाब में अक्षय बोले थे- हीरो बनूंगा बचपन में लगभग हर किसी को मार पड़ी है। ऐसे ही अक्षय कुमार भी बचपन में बहुत पिटे हैं और वजह होती थी पढ़ाई में कमजोर होना। ऐसे ही एक बार अक्षय के पिता ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा था और कहा था कि पढ़ेगा-लिखेगा नहीं तो क्या करेगा। तब छोटे से अक्षय ने जवाब दिया था ‘हीरो बनूंगा’। खैर उस वक्त तो अक्षय को भी नहीं मालूम होगा की उनकी ये बात सच हो जाएगी।
27
टीचर को दिल दे बैठे थे अक्षय कुमार : जब अक्षय स्कूल में थे तो उन्हें अपनी स्कूल की एक मैडम से प्यार हो गया था। इस बारे में अक्षय कहते हैं कि हर किसी को पहला प्यार स्कूल टीचर से ही होता है और अगर न हो तो आप में कुछ गड़बड़ है (हंसते हुए)। यही नहीं अक्षय को ना सिर्फ अपनी टीचर से प्यार हुआ था, बल्कि वो अपना होमवर्क तक दूसरी फ्रेंड से करवाते थे।
37
अमृतसर से बैंकॉक वाया मुंबई : अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। दिल्ली के चांदनी चौक में बचपन गुजारने के बाद अक्षय मुंबई आए और डॉन बॉस्को स्कूल और गुरुनानक खालसा कॉलेज में पढ़ाई की। बता दें अक्षय, ब्रूस ली के दीवाने थे। वो बचपन से मार्शल आर्ट सिखाना चाहते थे। जब उन्होंने ये बात अपने पापा को बताई तो उनके पापा ने लोन लेकर उन्हें कुछ पैसे दिए और बैंकॉक भेज दिया।
47
बैंकॉक में स्ट्रीट फाइट करते थे अक्षय : मुंबई से मार्शल आर्ट सीखने के लिए अक्षय बैंकॉक चले गए थे। लेकिन रोजी-रोटी के लिए पैसों की जरूरत थी, लिहाजा अक्षय ने वहां के एक होटल में वेटर का काम करना शुरू कर दिया। यही नहीं इसके साथ ही वो वहां स्ट्रीट फाइट्स भी लड़ते थे, जिस वजह से उन्हें बहुत पिटाई भी खानी पड़ती थी।
57
राजीव भाटिया से ऐसे बने अक्षय कुमार : अक्षय कभी नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में हीरो बनें। वो तो चाहते थे कि उन्हें कोई भी छोटा-मोटा रोल मिल जाए। बता दें अक्षय अपनी पहली फिल्म में हीरोइन के ट्रेनर थे। वहीं फिल्म ‘आज’ में उन्होंने छोटा-सा रोल किया। इसी फिल्म में हीरो का नाम अक्षय था। बस फिर क्या था अचानक एक दिन अक्षय कोर्ट गए और उन्होंने अपना नाम बदल अक्षय कुमार रख लिया।
67
जब काम मांगने राजेश खन्ना के पास गए अक्षय : अक्षय कुमार, राजेश खन्ना के दामाद बनने से काफी पहले एक बार उनसे काम मांगने के लिए भी गए थे, लेकिन मौका मिला था किसी दूसरे एक्टर को। दरअसल 1990 में एक फिल्म आई थी ‘जय शिव शंकर’, इस फिल्म को राजेश खन्ना प्रोड्यूस कर रहे थे और इसमें वे काम भी कर रहे थे। उन्हें एक रोल के लिए एक्टर की तलाश थी। अक्षय कुमार को पता चला कि राजेश के ऑफिस में इस रोल के लिए ऑडिशन चल रहे हैं तो वे वहां भाग्य आजमाने पहुंच गए। अक्षय की राजेश खन्ना से मुलाकात हुई लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और यह रोल चंकी पांडेय को मिल गया।
77
रानी के अलावा लगभग सभी हीरोइन के साथ किया काम : अक्षय ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक करीबन 140 फिल्में की है और लगभग हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है। फिर पूराने दौर में चाहे वो करिश्मा कपूर हो, जूही चावला हो, तब्बू हो, शिल्पा शेट्टी हो या फिर रेखा हो। वहीं, नए दौर में भी इलियाना डी क्रूज़, एमी जैक्सन, भूमि पेडनेकर, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, नरगिस फाखरी, करीना कपूर खान या फिर सोनाक्षी सिन्हा। इन सब के बीच एक ऐसी एक्ट्रेस है जिसने तीनों खान के साथ काम किया है,लेकिन अक्षय कुमार के साथ नहीं। दरअसल गौर किया जाए तो रानी मुखर्जी और अक्षय ने एक भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos