अगर उस रात फोन नहीं आता तो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से अक्षय रखते बॉलीवुड में कदम, लेकिन हुआ कुछ ऐसा

Published : Jan 26, 2021, 02:29 PM IST

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने 25 जनवरी, 1991 को रिलीज हुई फिल्म सौगंध (film saugandh) से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। बावजूद इसके उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया। आज उनकी गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो फिल्मों में काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन (ajay devgn) ने जिस ब्लॉकबस्टर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था वो पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी। इस फिल्म का नाम है फूल और कांटे (film phool aur kaante )। लेकिन उस रात आए एक फोन कॉल ने उनकी किस्मत बदलकर रख दी और उन्हें फ्लॉप फिल्म सौगंध से डेब्यू करना पड़ा। 

PREV
110
अगर उस रात फोन नहीं आता तो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से अक्षय रखते बॉलीवुड में कदम, लेकिन हुआ कुछ ऐसा

अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म फूल और कांटे में ऐन मौके पर रिप्लेस कर दिया गया था। मैं 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'फूल और कांटे में था। मैं इस फिल्म के सॉन्ग्स की मेकिंग में, फोटोशूट्स में और इसके अलावा और भी कई जगहों में मौजूद था।

210

अक्षय ने इंटरव्यू में बताया था- नदीम-श्रवण के साथ मेरा म्यूजिक सेशन चल रहा था, मैं फिल्म 'फूल और कांटे' की शूटिंग की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान एक कॉल आया और मुझसे कहा गया कि वे सुबह शूटिंग के लिए ना आए। 

310

बता दें कि फिल्म में अक्षय की जगह अजय देवगन को लिया गया था। ये फिल्म 1991 में आई थी। इसके बाद अक्षय कुमार ने इसी साल फिल्म 'सौगंध' से डेब्यू किया था। हालांकि, ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी।

410

फूल और कांटे के साथ ही अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अजय बॉलीवुड में स्टंटमैन वीरु देवगन के बेटे हैं, वही अक्षय दिल्ली के आउटसाइडर हैं।

510

अक्षय ने इंटरव्यू में बताया था- मैंने 1993 में आई आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर के लिए भी ऑडिशन दिया था। ये रोल एंटी हीरो का था। ऑडिशन में मुझे रिजेक्ट कर दिया गया और मेरी जगह दीपक तिजोरी को रोल दे दिया गया। उन्होंने बताया था- मैंने अपने शुरुआती दौर में बीआर चोपड़ा, रवि चोपड़ा, राज सिप्पी से लेकर प्रमोद चक्रवर्ती सहित कई डायरेक्टर्स को ऑडिशन दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

610

1994 वो वक्त था जब अक्षय कुमार की पहचान बॉलीवुड में होने लगी थी। उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे। 1994 में ही उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं थी। 1991 से 2000 तक अक्षय कुमार ने करीब 42 फिल्मों में काम दिया था, जिसमें से लगभग 12 फिल्में ही हिट हो पाई थी। 

710

अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक्टर बनने का फैसला क्यों लिया? अक्षय ने कहा था- वो बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाया करते थे। उस वक्त उनके एक स्टूडेंट के पिता ने उनसे कहा कि उन्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहिए। इसके बाद अक्षय एक स्टूडियो पहुंचे और वहां एक लड़की आई। उन दोनों ने साथ में पोज दिए और कुछ फोटोज भी खिंचवाई। उन्हें शाम को 21000 रुपए का चेक थमा दिया गया।

810

अक्षय ने अपनी फिल्म को लेकर बातें करते हुए बताया था  कि जिन्होंने उन्हें एक्टर बनने का ऑफर दिया उन्होंने उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती से करवाई। पहली मुलाकात में ही उन्होंने उन्हें 5 मिनट के अंदर 3 फिल्में ऑफर कर डाली और ये तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं और फिर चौथी फिल्म थोड़ी ठीक-ठाक रही। 

910

बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे, रामसेतु, सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज है। फिलहाल में बच्चन पांडे की शूटिंग में बिजी है। 

1010

अक्षय की 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। 100 करोड़ वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल 2 है। वे बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी एक ही साल में 3 फिल्मों ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि उनकी फिल्मों- मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज ने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। 

Recommended Stories