Published : Dec 17, 2020, 11:29 AM ISTUpdated : Dec 19, 2020, 10:09 AM IST
मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। हर रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा की पूरा ध्यान रख रही है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, अभी भी कई सेलेब्स है जो घर पर ही रहकर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव और फैन्स के साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। इन्हीं सेलेब्स में से एक है अक्षय कुमार (akshay kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna)। अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाते हैं> जहां एक तरफ अक्षय इंडस्ट्री से सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। वहीं ट्विंकल प्रोड्यूसर और लेखक होने के साथ-साथ कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर रखती हैं। वहीं अपने इस खास टैलेंट को कई बार ट्विंकल अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दर्शाती दिख जाती हैं।
इस बार ट्विंकल के लेटेस्ट पोस्ट में अक्षय कुमार का जबरदस्त मजाकिया अंदाज देखने को मिला है, जिसमें अक्षय, ट्विंकल के कोल्ड शोल्डर टॉप की नकल करते नजर आ रहे हैं।
211
हाल ही में ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय के साथ एक रोमांटिक लेकिन फनी फोटो शेयर की है। ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें ट्विंकल कोल्ड शोल्डर टॉप पहने दिख रही हैं। इसके साथ ही फोटो में अक्षय ने भी अपनी टी-शर्ट का एक कंधा नीचे गिराकर उसे कोल्ड शोल्डर टॉप बना दिया है। वहीं अक्षय के इस अंदाज के कारण इन दोनों की ये फोटो काफी दिलचस्प हो गई है।
311
फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने शानदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- साथ चलने के दौरान एक दूसरे का मजाक उड़ते हुए। डूड, इसके बाद तुम्हें वाकई एक से कई ज्यादा कोल्ड शोल्डर मिलने वाले हैं।
411
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अक्षय की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। कहा जाता है कि जब ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली तब अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त ट्विंकल का जवाब था कि यदि फिल्म फ्लॉप हुई तो वे शादी करेंगे। फिल्म फ्लॉप हो गई और दोनों ने शादी कर ली।
511
अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि वे पहली नजर में ही ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे। फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा।
611
एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने अपनी अक्षय के साथ लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब उन्होंने अक्षय को डेट करना शुरू किया तब वह एक लंबे रिलेशनशिप से बाहर निकली थीं और किसी के साथ कुछ दिनों के लिए एन्जॉय करना चाहती थीं।
711
इंटरव्यू में ट्विंकल ने ये भी कहा था कि उन्होंने अक्षय को 15 दिनों के लिए अपना ब्वॉयफ्रेंड भी बना लिया था। ऐसे में दोनों ने कुछ वक्त साथ में गुजारा और फिर अंत में अपने रिश्ते को एक नाम देने यानी की शादी करने का फैसला लिया।
811
डिंपल ने ट्विंकल के साथ अक्षय की शादी के प्रपोजल पर यह शर्त भी रखी थी कि दोनों को सालभर लिव-इन में रहना पड़ेगा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो वे शादी की इजाजत देंगी। मां डिंपल की शर्त पर अक्षय-ट्विंकल साथ रहे और उसके एक साल बाद शादी की। दोनों ने जनवरी, 2001 में शादी की थी।
911
ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि यदि अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे, अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के चयन पर गंभीरता से सोचना शुरू किया था।
1011
अक्षय इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो देर रात तक काम नहीं करते और सुबह चार बजे उठ जाते हैं। उनकी इस लाइफस्टाइल में ट्विंकल भी उनका पूरा साथ देती हैं। जब करन ने उनसे पूछा कि अक्षय की इस आदत में ढलने में उन्हें कितना वक्त लगा तो उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही जल्दी सोना और जल्दी उठना पसंद करती हैं। ट्विंकल ने बताया कि वे और अक्षय रोज रात में रमी खेलकर सोते हैं।
1111
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, बच्चन पांडे, अतरंगी रे, रक्षा बंधन, राम सेतु, हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5 है। इन दिनों अक्षय अतरंगी रे की शूटिंग कर रहे हैं।