अक्षय कुमार की सफेद दाढ़ी पसंद नहीं आई 7 साल की बेटी नितारा को, खुद करने लगी पापा की शेविंग

Published : Apr 08, 2020, 12:48 PM ISTUpdated : Apr 12, 2020, 09:52 PM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। आमजन की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़े कई थ्रोबैक वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक वीडियो सेशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार की बेटी नितारा उनकी शेविंग करती नजर आ रही हैं। बाप-बेटी का ये वीडियो फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से अक्षय फैमिली के साथ घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। अक्षय कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से अभी सब कुछ रूका हुआ है।

PREV
18
अक्षय कुमार की सफेद दाढ़ी पसंद नहीं आई 7 साल की बेटी नितारा को, खुद करने लगी पापा की शेविंग
वीडियो में अक्षय मजे से बेटी से अपने चेहरे पर सेविंग क्रीम लगवा रहे हैं। और इस दौरान नितारा भी मस्ती के मूड में नजर आ रही है। दरअसल, नितारा को पापा की सफेद दाढ़ी पसंद नहीं तो वे उनकी शेविंग करने लगी।
28
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उनकी बेटी नितारा अपनी चप्पल टांड से उतारती नजर आ रही हैं। दरअसल, नितारा मस्ती-मस्ती में अपनी चप्पल टांड पर फेंक देती हैं, जिसके बाद वह उस चप्पल को डंडे से उतारने की कोशिश करती है। बता दें कि अक्षय अपनी बेटी के बेहद करीब है वहीं, नितारा भी शरारतें करने में कम नहीं हैं और मम्मी को परेशान करती हैं।
38
ट्विंकल ने बेटी नितारा का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, मुझे नहीं पता कि बाकी मां इसे कैसे संभालती हैं लेकिन मैं तो हार मान चुकी हूं। मेरी छोटी बेटी ने गलती से अपनी चप्पल लाइट के लिए बने टांड पर फेंक दी। भगवान हमें हमारे छोटे बच्चों से बचाएं।
48
बता दें कि अक्षय कुमार की बेटी नितारा घर में जितना उधम मचाती है उतना ही वे घर से बाहर जाने में घबराती है।
58
अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था- नितारा को जब भी बाहर डिनर या लंच पर चलने के कहा जाता है तो वो मना कर देती है। इसकी वजह अक्षय ने बताई कि नितारा मीडिया फोटोग्राफर्स से घबराती है। उसे पसंद नहीं कि कोई उनकी फोटोज क्लिक करें।
68
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो ट्विंकल ने फिल्मों से दूरी बना ली है। वे कॉलम राइटर और प्रोड्यूसर हैं। एक्ट्रेस अक्सर समसामियक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं।
78
बात अक्षय की करें तो वे बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
88
मम्मी-पापा के साथ शॉपिंग करती नितारा कुमार।

Recommended Stories