पत्नी ने पूरा दम लगाकर दबाया Akshay Kumar का मुंह तो ऐसी हुई हालत, फिर बताया तलाक से बचने का फार्मूला

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) के लिए यह फेमस है कि वे काम से वक्त निकालकर फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने चले जाते हैं। इन दिनों भी वे पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। हालांकि, यह बात क्लियर नहीं हुई है कि वे कहां छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान की कुछ फोटोज ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सामने आई एक फोटो में ट्विंकल पूरा दम लगाकर अक्षय का मुंह और नाक दबा रही है। और अक्षय की हालत भी देखने लायक है। उन्होंने एक फोटो और शेयर की है, जिसमें दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटोज पर कैप्शन लिखा- कपल्स इंस्टाग्राम पर और फिर असलियत में। अगर हम सभी ऐसे ही एक-दूसरे को देखकर स्माइल करते रहें, जैसे कि हम कर रहे हैं जब किसी ने कैमरा से हमारा फोटो खींचा तो तलाक बहुत कम हो जाएंगे। उनकी फोटोज पर सिर्फ फैन्स ही नहीं सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 7:20 AM IST
18
पत्नी ने पूरा दम लगाकर दबाया Akshay Kumar का मुंह तो ऐसी हुई हालत, फिर बताया तलाक से बचने का फार्मूला

सामने आई फोटो में अक्षय-ट्विंकल बीच समुंदर में शिप में नजर आ रहे हैं। इस दौरान अक्षय ने लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहन रखी है। वहीं, ट्विंकल ने सफेद रंग का टॉप कैरी कर रखा है। उन्होंने हैट के साथ गॉगल भी लगा रखे हैं।

28

आपको बता दें कि इंडस्ट्री में अक्षय-ट्विंकल की जोड़ी काफी फेमस है। अक्षय अक्सर अपनी पत्नी की तारीफ करते ही रहते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- मैं अपनी पत्नी की सारी बातें मानता हूं। मुझे कब क्या पहनना है यह टीना ही डिसाइड करती है। ऐसे में जब पत्नी और सास काफी स्टाइलिश हो तो मुझे भी उनके साथ एडजस्ट करना पड़ता है, जो काफी मुश्किल भरा होता है।

38

अक्षय और ट्विंकल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। लेकिन दोनों की शादी में उस वक्त मुश्किल आ गई थी जब ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने अक्षय को गे समझ लिया था। इसका खुलासा खुद ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में किया था। ट्विंकल ने बताया था कि जब अक्षय पहली बार उनकी मां से मिलने आए तो उनकी मां को गलतफहमी हो गई थी कि अक्षय गे हैं।

48

एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था- ट्विंकल की खूबसूरती ने इतना इम्प्रेस नहीं किया था, जितना उनके गुणों ने। और उन्हें देखते ही मैं शादी के सपने संजोने लगा था। उनकी ट्विंकल से मुलाकात फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय पहली नजर में ही ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे।

58

फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों की नजदीकियां बढ़ी और अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। ट्विंकल भी राजी हो गई। दोनों ने 17 जनवरी, 2001 में शादी की थी। 

68

ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि यदि अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे, अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के चयन पर गंभीरता से सोचना शुरू किया था।

78

बता दें कि अक्षय ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने 1991 को रिलीज हुई फिल्म सौगंध से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। बावजूद इसके उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया। आज उनकी गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो फिल्मों में काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं।

88

अक्षय की 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। 100 करोड़ वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल 2 है। वे बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी एक ही साल में 3 फिल्मों ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि उनकी फिल्मों- मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज ने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos