कमल हासन की फिल्म अव्वै शनमुगी में काम करते हुए एनी ने कहा- इस फिल्म में बहुत काम किया था क्योंकि मुझे बहुत सारे डायलॉग्स सीखने पड़े थे और साथ ही मुझे एक साउथ इंडियन लड़की की तरह बिहेव करना पड़ा था। मैं हर दिन सेट पर मिठाइयां, लिपस्टिक और लॉलिपॉप्स लेती थी।