सैलून नहीं जा पा रही अक्षय कुमार की सास, बदल गया बालों का रंग, अब दिखने लगी ऐसी

Published : Apr 26, 2020, 02:03 PM ISTUpdated : Apr 27, 2020, 10:05 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस को वजह से देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों घर में रहकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स घर में कैद और उनके लुक में काफी चेंज देखने को मिल रहा है। किसी के बाल का रंग उड़ गया है किसी की दाढ़ी बढ़ गई है। कोई हेयरकट नहीं करवा पा रहा है। सैलून और स्पॉ नहीं जाने की वजह की किसी के चेहरे पर पिम्पल निकल आए हैं।

PREV
110
सैलून नहीं जा पा रही अक्षय कुमार की सास, बदल गया बालों का रंग, अब दिखने लगी ऐसी

अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में डिंपल के बालों का रंग सफेद नजर आ रहा है। वहीं, बात डिंपल के दामाद की करें तो उनकी भी सफेद दाढ़ी देखी जा सकती है। 

210

स्पॉ नहीं जाने की वजह से करीना कपूर के पिम्पल निकल आए हैं, जिसे देखकर वह चौंक गई।

310

अक्षय कुमार इन दिनों सफेद दाढ़ी, बिखरे बालों में नजर आ रहे हैं।

410

करन जौहर को बाहर जाने और अपनी ग्रूमिंग की सुविधा नहीं मिल रही है। करन ने एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर आप उन्हें बिल्कुल पहचान नहीं पाएंगे। इस फोटो में करन के अधिकतर बाल सफेद दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, 'ब्लैक, व्हाइट और ग्रे।'

510

घर का काम करके मलाइका अरोड़ा की हालत खराब हो गई हैं। 

610

सैलून न जाने की वजह से डिंपल कपाड़िया के बालों का रंग बदल गया है। वे डाई नहीं करवा पा रही है।

710

करिश्मा कपूर अपने घर की बालकनी में बैठी उदास नजर आ रही है।

810

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना कुछ इस तरह अपना टाइम पास कर रही है।

910

आलिया भट्ट घर में अकेली बोर गई है। घर का सारा काम करके आलिया थक गई है।

1010

अमिताभ बच्चन घर में अकेले है तो वे कभी जिम तो कभी ब्लॉग लिखकर अपना टाइम पास कर रहे हैं।

Recommended Stories