पतियों की आशिक मिजाजी की वजह से एक्ट्रेस पत्नियों ने झेला दर्द, 2 ने तो उठा लिया था खौफनाक कदम

मुंबई. पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभा चुके एक्टर करन मेहरा (Karan Mehra) पर उन्हीं की पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) ने मारपीट और एक्ट्रा मैरेटियल अफेयर के आरोप लगाए हैं। निशा रावल ने मीडिया के सामने इस बात का खुलासा किया कि उनके पति का शादी के बाहर भी किसी के साथ अफेयर चल रहा है। मुंबई पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। वैसे, यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी एक्ट्रेस ने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर के आरोप लगाए हैं। वैसे, आपको बता दें कि इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स है, जिनकी शादीशुदा जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है। कईयों का तो तलाक हो गया लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी है, जिन्होंने अपनी शादी को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की और रिश्ते में दरार पड़ने के बावजूद इसे संभाल लिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 5:51 PM
111
पतियों की आशिक मिजाजी की वजह से एक्ट्रेस पत्नियों ने झेला दर्द, 2 ने तो उठा लिया था खौफनाक कदम

आपको बता दें कि इन एक्ट्रेसेस ने अपने पति के एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर्स को संभाला और पति को सही राह पर भी ले आईं। इनमें जया बच्चन, ट्विंकल खन्ना से लेकर काजोल, पूनम सिन्हा और नादिरा बब्बर सहित कईयों के नाम शामिल है।

211

अजय देवगन का फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के सेट पर साथ काम करते-करते कंगना रनोट के साथ नाम जुड़ने लगा था। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद काजोल ने पति को दोबारा कभी कंगना संग काम न करने की धमकी दी थी।

311

शाहरुख खान ने गौरी खान के साथ लव मैरिज की थी। मगर इनकी शादी में तूफान उस वक्त आया जब शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा का नाम साथ जोड़ा जाने लगा। कहा जाता है कि गौरी ने पति के एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर की खबरों को सख्ती से लिया और पति को अल्टीमेटम दे डाला था। गौरी ने शाहरुख को कभी प्रियंका संग काम न करने की हिदायत तक दे डाली थी।

411

अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के किस्सों से भला कौन वाकिफ नहीं है। इस मुश्किल वक्त में जया बच्चन ने बड़ी हिम्मत से परिस्थिति का सामना किया और अपनी शादी में आए इस तूफान का सामना किया। आखिरकार जया की कोशिशें रंग लाईं और अमिताभ का ये एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। हालांकि, इनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब गुस्से में जया फिल्म राम बलराम के सेट पर पहुंच गई थी और रेखा को थप्पड़ तक मार दिया था।

511

गोविंदा का भी नीलम के साथ रिश्ता था। इनके अफेयर की खबरों ने उस वक्त काफी तूल पकड़ा। चौंकने वाली बात ये है कि गोविंदा ने नीलम को अपनी शादी तक के बारे में नहीं बताया था। उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता ने अपने पति गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्तों की खबरों पर बेहद समझदारी दिखाते हुए इस बुरे दौर का सामना किया था।

611

अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के एक दिलफेंक स्टार माने जाते थे। उनके कई अफेयर रहे। मगर शादी उन्होंने ट्विंकल खन्ना से की। लेकिन शादी के बाद भी उनका दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गा था। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और अक्षय के अफेयर की भनक लगते ही ट्विंकल ने पति को नसीहत दे दी थी कि वो उनके साथ दोबारा काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं एक बार तो ट्विंकल फिल्म के सेट पर प्रियंका से झगड़ने तक पहुंच गई थी, हालांकि, दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई थी।
 

711

फिल्म कृष 3 की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन और कंगना रनोट की नजदीकियां बढ़ी थी। सुजैन खान से तलाक लेने से पहले ही कंगना और ऋतिक के इश्क के खूब चर्चे हुए थे।

811

शत्रुघ्न सिन्हा का शादी के बाद भी रीना रॉय के साथ अफेयर रहा था। इन दोनों के अफेयर के किस्से उस वक्त खूब सुर्खियों में रहे थे। मगर जल्दी ही इस रिश्ते का अंत हो गया और शत्रुघ्न सिन्हा लौटकर पत्नी पूनम के पास आ गए।

911


शादीशुदा बोनी कपूर का दिल श्रीदेवी पर आ गया था। पत्नी मौना शौरी और दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर को छोड़कर उन्होंने श्रीदेवी से शादी की थी। मोना की लाख कोशिशों के बाद भी वे अपना घर नहीं बचा पाई थी। हालांकि, अब तो बोनी की दोनों ही पत्नियां इस दुनिया में नहीं है।
 

1011

आदित्य पंचोली की शादी जरीना वहाब से हुई थी। मगर शादी के बाद उनका दिल कंगना रनोट पर आ गया था। कंगना के साथ आदित्य के अफेयर की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था। मगर जब कंगना के तीखे वारों से आदित्य घिर गए थे तो जरीना ने उनका साथ दिया और हर मुसीबत से बचाया।

1111

राज बब्बर ने नादिरा बब्बर से पहली शादी की थी। इसके बाद स्मिता पाटिल से उनका अफेयर शुरू हुआ। उन्होंने स्मिता के लिए शादी तोड़ दी। मगर स्मिता संग उनका साथ ज्यादा लंबा नहीं रहा। स्मिता की मौत के बाद राज बब्बर बुरी तरह से टूट गए थे। इस वक्त उनकी पहली पत्नी ने ही उन्हें संभाला था। वक्त के साथ घाव भरा और राज बब्बर अपनी पहली पत्नी के पास लौट गए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos