क्या इन 2 फिल्मों के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन का गणित

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस वक्त कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्सऑफिस पर राज कर रही है। इसी बीच 3 जून को बॉक्सऑफिस पर एक साथ 3 फिल्में धमाका करने आने वाली है। शुक्रवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सम्राट पृथ्वीराज, कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम और अदिवी शेष (Adivi Sesh) की फिल्म मेजर रिलीज हो रही है। क्रिटिक्स की मानें तो अक्षय को कमल हासन और अदिवी शेष की फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलेगी और उन्हें तगड़ा झटका भी लग सकता है। माना जा रहा है कि विक्रम और मेजर को बढ़िया ओपनिंग मिलेगी वहीं, सम्राट पृथ्वीराज को झटका लग सकता है। नीचे पढ़ें कैसा होगी इन स्टार्स की फिल्मों के बीच पहले दिन की कमाई का गणित...

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 5:00 AM IST

17
क्या इन 2 फिल्मों के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन का गणित

क्रिटिक्स का कहना है कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा सकती है। इस फिल्म से लंबे समय बाद सुपरस्टार कमल हासन सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है। फैन्स कमल हासन को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए बेताब है। 

27

माना जा रहा है कि फिल्म विक्रम के लिए फैन्स में रिलीज से पहले ही क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये करीब 40 से 45 करोड़ रुपए का कमाई कर सकती है। 

37

वहीं, फिल्म मेजर जो मेजर उन्नीकृष्णन की वीरता पर बनी है, को लेकर भी फैन्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 15 से 20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

47

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले कर रहे है। उनकी रिलीज फिल्म बच्चन पांडे बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। अब उनकी नई फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा खासा बज बना हुआ है लेकिन कहा जा रहा है ये फिल्म पहले दिन 13 से 15 करोड़ रुपए ही कमा पाएंगी। 

57

इसकी वजह जो सामने आ रही है वो यह है कि हाल ही में अक्षय एक गुटखा ऐड में नजर आए और इसी की वजह से सोशल मीडिया पर उनको पर काफी कुछ सुनना पड़ा। हालांकि, उन्होंने इसके लिए सभी से माफी भी मांगी थी। 

67

इसके अलावा इस वक्त हिंदी बेल्ट में साउथ फिल्मों का बोलबाला देखा जा रहा है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा के बाद राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने हिंदी बेल्ट में खूब धमाल मचाया। इसके बाद आई साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने सभी को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में बॉलीवुड की किसी भी फिल्म को टिकने तक नहीं दिया। 

77

केजीएफ 2 जब सिनेमाघरों पर राज कर रही थी उस दौरान अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, शाहिद कपूर की जर्सी, रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, कंगना रनोट की धाकड़, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2, अजय देवगन की रनवे 34, जॉन अब्राहम की अटैक जैसी फिल्में रिलीज हुई। इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, 20 मई को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने थोड़ी उम्मीद जगाई थी। 

 

ये भी पढ़ें
जब सोनाक्षी सिन्हा को रीना रॉय की बेटी कहने लगे थे सभी, तो आपा खो बैठी थी शत्रुघ्न सिन्ही की प्रेमिका

आमिर खान की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप के 2 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, देखें 7 Hot Photos

संजय दत्त की मां के 1 फैसले ने उजाड़ दी थी करीना कपूर के दादा की जिंदगी, खुद को जलाने लगे थे सिगरेट से

बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos