मूंछे, हाई नेक टी-शर्ट और टाइट पैंट में नजर आए 52 साल के अक्षय कुमार, विदेश में कर रहे ये काम

Published : Sep 05, 2020, 06:53 PM ISTUpdated : Sep 07, 2020, 10:35 AM IST

मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना की दहशत बनी हुई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से घर से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि, भारत में सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेलेब्स जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव है वहीं, कुछ काम पर भी लौट आए हैं। इसी बीच 52 साल के अक्षय कुमार की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये फोटोज अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग से जुड़ी है। बता दें कि अक्षय ने फिल्म बेल बॉटल की शूटिंग शुरू कर दी है।

PREV
18
मूंछे, हाई नेक टी-शर्ट और टाइट पैंट में नजर आए 52 साल के अक्षय कुमार, विदेश में कर रहे ये काम

वे फिलहाल लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं। यह कन्नड़ फिल्म बेल बॉटम का रीमेक है, जिसका निर्देशन जयतीर्थ ने किया था। इस फिल्म में भी 80 के दशक को दिखाया गया था और कहानी उसी दौर पर आधारित है।
 

28

सामने आई फोटोज में अक्षय कुमार का अलग ही लुक देखने को मिल रहा है। हाई नेट टी-शर्ट, काला चश्मा और मूंछों में वे नजर आ रहे हैं।

38

वहीं, कुछ फोटोज में उन्होंने एक पुलोवर पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने से गहरे नीले रंग के ब्लेजर कैरी किया है। साथ में वे कॉरडरॉय पैंट भी पहने हैं। 

48

एक अन्य फोटो में वे कैजुअल वेयर में नजर आ रहे हैं, जिसमें वो काले और भूरे रंग का स्वेटर पहने हुए हैं, जिसे ग्रे डेनिम जैकेट और 80 के दशक के स्टाइल स्नीकर्स के साथ पहना है।

58

कोरोनो लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने के महीनों के बाद वे अपने परिवार के साथ फिल्म बेल बॉटम के कुछ सदस्यों और फिल्म के निर्माता के साथ शूटिंग के लिए यूनाइटेड किंगडम निकले थे।

68

फिल्म रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित की जा रही है और इसे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी प्रोड्यूसर कर रहे हैं। यह 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी।

78

अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो इसे दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान है।

88

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्‍मी बॉम्ब को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में ऐलान किया गया था कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म को अक्षय के जन्मदिन यानी 9 सितंबर को रिलीज करने का प्लान बनाया गया है, लेकिन अब खबर है कि फिल्म की रिलीज को कुछ महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories