Published : Jan 13, 2020, 07:23 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:22 PM IST
मुंबई. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के सेट से समय-समय पर फोटोज सामने आती रहती है। हाल ही में कैटरीना कैफ ने अक्षय और डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ एक नई फोटो शेयर की है। इस फोटो में तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। वैसे तो अक्षय की फैमिली के बार में सबी लोग जानते है लेकिन उनकी एक छोटी बहन है अलका, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। आज आपको उनकी इसी बहन के बारे में बताने जा रहे हैं।
अक्षय जहां फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है वहीं बहन अलका लाइमलाइट से दूर रही हैं। अक्षय की बहन अलका 2012 में अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं थी।
26
दरअसल अलका ने 40 साल की उम्र में 15 साल बड़े बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से लव मैरिज की थी। सुरेंद्र की ये दूसरी शादी थी। सुरेंद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
36
अक्षय बहन अलका की शादी से बिल्कुल खुश नहीं थे। अक्षय के नाखुश होने का कारण सुरेंद्र और अलका के उम्र का अंतर था।
46
सुरेंद्र जहां उम्र में शादी के दौरान अलका से 15 साल बड़े थे तो वहीं ये उनकी दूसरी शादी थी। पहले सुरेंद्र 2011 में पहली पत्नी प्रीती से तलाक ले चुके थे। इसके बाद उन्होंने अलका से शादी की।
56
बाद में बहन के प्यार के आगे अक्षय को हार माननी पड़ी थी और इस शादी में अक्षय का पूरा परिवार शामिल हुआ था। शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए टर्की गया था।
66
अलका एक हाउस वाइफ हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म 'फुगली' को भी प्रोड्यूस किया था। बता दें कि सुरेंद्र की पहली पत्नी से एक बेटी नेहा भी है जो कि शादीशुदा है।