जिस जगह पर कभी अक्षय कुमार को गार्ड ने घुसने तक नहीं दिया आज उसी जगह है उनका आलीशान बंगला
मुंबई. देश इस वक्त सबसे ज्यादा नाजुक स्थिति में है। कोरोना की वजह से पूरे देश में दहशत का माहौल है। हालांकि, कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सेलेब्स आगे आए और करोड़ों रुपए दान किए हैं। इन्हीं में एक अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए पीड़ितों के लिए दान किए हैं। इसके अलावा अक्षय ने 3 करोड़ रुपए और डोनेट किए हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अक्षय से जुड़े कई ऐसे किस्से है जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। उनकी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अक्षय कई सारी फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से अभी सभी फिल्मों की शूटिंग रूकी हुई है।
Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 2:04 PM IST / Updated: Apr 13 2020, 10:05 AM IST
संघर्ष के दिनों में अक्षय कुमार को एक फोटोशूट करवाना था। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय के पास फोटोग्राफर को देने के लिए पैसे नहीं थे। इस पर उन्होंने कहा कि वह असिस्टेंट के तौर पर काम कर लेंगे और उनकी सैलरी को वह फोटोशूट का अमाउंट समझ लें। शूट के लिए दोनों मुंबई में जुहू के एक पुराने बंगले पर गए।
बंगले के गार्ड ने उन्हें अंदर शूट करने की परमिशन नहीं दी और भगा दिया। अक्षय ने उस बंगले की दीवार पर शूट किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय सफल हुए और वह प्रॉपर्टी खरीद ली। अब वहीं अक्षय कुमार का शानदार बंगला है।
अक्षय कुमार ने 2 साल पहले अंधेरी, मुंबई में एक नया घर खरीदा था। उनके इस नए घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए है। ये घर 21 वें माले पर है। उन्होंने सिर्फ एक फ्लैट नहीं बल्कि पूरा का पूरा फ्लोर ही अपने नाम किया है। एक ही फ्लोर के 4 फ्लैट खरीदे हैं। 7974 स्क्वेयर फिट में फैले इस घर के एक फ्लैट की कीमत लगभग 4.50 करोड़ रुपए है। स्विमिंग पूल, जॉगिंग ट्रैक, फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं है इस घर में।
अक्षय ने वेटर, शेफ से लेकर मार्शल आर्ट ट्रेनर तक का काम किया है। बॉलिवुड में उनका कोई गॉड फादर नहीं था तो यहां जगह बनाने में भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा।
अक्षय एक चैट शो में बताया था कि संघर्ष के दिनों में वे राजेश खन्ना से काम मांगने गए थे। उस वक्त राजेश के पास उनके लायक काम नहीं था तो उनको खाली हाथ लौटना पड़ा। अक्षय सफल हुए और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना आज उनकी पत्नी है। अक्षय बताते हैं कि उन्होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था।
एक चैट शो में अक्षय से पूछा गया था कि उन्हें बचपन में किसी से प्यार हुआ, तो उनका जवाब हां था। उन्होंने कहा था जी बचपन में बिल्कुल दिल दे बैठा था। अक्षय ने बताया था- हर किसी को पहला प्यार उसके टीचर में नजर आता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था।
बात अक्षय के वर्कफ्रंट की करें तो वे बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो ट्विंकल ने फिल्मों से दूरी बना ली है। वे कॉलम राइटर और प्रोड्यूसर हैं। एक्ट्रेस अक्सर समसामियक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं।