मुंबई। कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट पर देशवासियों ने अपने-अपने घर की लाइटें बंद कर दी। इसके बाद सभी ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया। पीएम मोदी की अपील में न सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स भी दिखे। रणवीर सिंह ने जहां पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ अपने घर की गैलर में लैम्प जलाया, वहीं अक्षय कुमार ने भी अपने घर में दीपक की रोशनी की। इनके अलावा पूजा हेगड़े, मधुर भंडारकर, हिमांशी खुराना, साइना नेहवाल, हरभजन सिंह और क्रिकेटर उमेश यादव ने भी अपने-अपने घरों में रोशनी की।