इतनी बिंदास है सैफ की ऑनस्क्रीन बेटी, मम्मी पापा का तलाक और नाना की 4 शादी से नहीं पड़ता कोई फर्क

Published : Jan 18, 2020, 12:14 PM ISTUpdated : Jan 20, 2020, 09:08 AM IST

मुंबई. पूजा बेदी की 22 साल की बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। वे सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आएंगी। फिल्म में वे सैफ की बेटी का किरदार निभा रही है। आलिया रियल लाइफ में बेहद बिंदास है और अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करने में विश्वास रखती है। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस मौके पर उन्होंने फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें की। 

PREV
16
इतनी बिंदास है सैफ की ऑनस्क्रीन बेटी, मम्मी पापा का तलाक और नाना की 4 शादी से नहीं पड़ता कोई फर्क
बता दें कि आलिया की मां पूजा बेटी और नाना कबीर बेदी दोनों ही बॉलीवुड से ताल्लुक रखते हैं। आलिया ने बताया- मुझे तो एक्टर नहीं बनना था। सब यही कहते थे कि मैं एक्टर बनूंगी लेकिन मैंने सोचा था कि मैं एक्टर नहीं डायरेक्टर बनूंगी।
26
आलिया ने कहा- मैंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी जाकर डायरेक्शन का कोर्स किया था। उसमें एक्टर्स को डायरेक्ट करने की एक क्लास थी, जो मुझे बहुत पसंद आई, तब मैंने तय किया कि मैं एक्टर बनूंगी। मैंने कथक, कंटेपरेरी, हिप हॉप सब सीखा। उसके अलावा, जिमनास्टिक्स, हिंदी डिक्शन क्लासेस भी किए।
36
बिंदास होकर एक सवाल का जवाब देते हुए आलिया कहा- मेरे पैरेंट्स का तलाक हो चुका है, लेकिन हम सब बहुत खुश हैं। मेरे दोनों पैरेंट्स अलग हो चुके हैं, लेकिन बहुत अच्छे दोस्त हैं। मेरे फादर की दूसरी शादी हो चुकी है, मेरी मां की सगाई हो गई है, मेरे डैड का (दूसरी शादी से) दूसरा बच्चा भी है, जो मेरा भाई है। इसके बावजूद, हम एक खुशहाल परिवार हैं। मेरे नाना की 4 शादी हुई है, तीन बार तलाक हुआ है, पर इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
46
फिल्म में अपने रोल को लेकर आलिया ने कहा- फिल्म में जो मेरा किरदार टिया है, वह बिल्कुल भी जजमेंटल नहीं है। वह सिर्फ अपने पिता से मिलना चाहती है।
56
पूजा बेदी और फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी आलिया का जन्म 1997 में हुआ था। बता दें कि आलिया 2011 में सोनी इंटरनेशनल चैनल के रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं। इस शो में वे बतौर कंटेस्टेंट अपनी मां के साथ दिखाई दी थीं।
66
पूजा बेदी की बेटी आलिया और रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी के बीच नवंबर, 2014 में लोअर परेल के एक पब में झगड़ा हुआ था। इसके बाद पूजा बेदी ने पुलिस में एफआईआर भी की थी। दूसरी ओर साक्षी की मां मीनाक्षी सागर ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि बाद में पॉस्को एक्ट के तहत पूजा बेदी को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories