अली फजल ने केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म 'द अदर एंड ऑफ द लाइन', 'विक्टोरिया एंड अब्दुल', 'फ्युरियस 7', सीरीज 'बॉलीवुड हीरो' में काम किया है। उनकी आने वाली विदेशी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइट' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।